महिलाओं के साथ अपराध करने वालों के खिलाफ होनी चाह‍िए सख्त कार्रवाई : अमृता फडणवीस - Punjab Kesari
Girl in a jacket

महिलाओं के साथ अपराध करने वालों के खिलाफ होनी चाह‍िए सख्त कार्रवाई : अमृता फडणवीस

अमृता फडणवीस ने कहा कि ऐसे अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए…

महाराष्ट्र में अपराधों, खासकर महिलाओं के खिलाफ बढ़ती घटनाओं को लेकर विपक्ष लगातार महायुति सरकार पर निशाना साध रहा है। विपक्ष सरकार से जवाब मांग रहा है और कानून-व्यवस्था पर सवाल उठा रहा है।

पुणे बस कांड ने सरकार को कटघरे में किया खड़ा

हाल ही में पुणे में एक बस में महिला के साथ बलात्कार की घटना सामने आई, जिसने प्रदेश की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। इस घटना के बाद महाराष्ट्र सरकार के एक मंत्री के विवादास्पद बयान ने विवाद को और बढ़ा दिया।

विपक्ष के तीखे हमले

इस बयान के बाद विपक्ष ने सरकार पर हमले तेज कर दिए हैं। विपक्षी दलों का कहना है कि सरकार अपराध रोकने में विफल हो रही है और महिलाओं की सुरक्षा पर कोई ठोस कदम नहीं उठा रही।

सरकार की सफाई

हालांकि, महायुति सरकार का दावा है कि कानून-व्यवस्था को मजबूत किया जा रहा है और दोषियों को सख्त सजा देने के लिए कड़ी कार्रवाई की जाएगी। फिर भी, विपक्ष सरकार को घेरने का कोई मौका नहीं छोड़ रहा है।

अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए – अमृता फडणवीस

बता दे कि महिलाओं के साथ होने वाले अपराध को लेकर जब सीएम देवेंद्र फडणवीस की पत्नी अमृता फडणवीस से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि ऐसे अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर सभी को हार्दिक शुभकामनाएं – अमृता

दरअसल, 8 मार्च को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर सीएम देवेंद्र फडणवीस की पत्नी अमृता फडणवीस एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए नागपुर पहुंची थीं। उन्होंने कहा कि आज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस है और मैं इस अवसर पर सभी महिलाओं और पुरुषों को हार्दिक शुभकामनाएं देती हूं। आज मैं नागपुर नगर निगम द्वारा आयोजित महिला उद्योग मिलन में शामिल होने आई हूं। मेरा मानना ​​है कि यह एक बेहतरीन मंच है, जहां घरेलू उत्पाद बनाने वाली महिलाएं अपने काम को प्रदर्शित कर सकती हैं।

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस को लेकर भव्य कार्यक्रमों का आयोजन

बता दें कि देशभर में 8 मार्च को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस को लेकर भव्य कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। देशभर में आयोजित इन कार्यक्रमों में अच्छा कार्य करने वाली महिलाओं को सम्मानित किया है। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस को लेकर महिलाओं का मानना है कि महिलाओं के सम्मान में इस दिन देशभर में कार्यक्रम होते हैं। लेकिन, सम्मान देने के लिए कोई एक दिन नहीं होना चाहिए। आप साल के 365 दिन महिलाओं का सम्मान करे। इससे महिलाओं को भी आगे बढ़ने में मदद मिलेगी और पुरुष के कंधे से कंधा मिलाकर वह भी समाज में चल सकेंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।