नवनीत राणा पर हमले की आपबीती: 'अल्लाह हू अकबर' के नारे, कुर्सियां फेंकी और गंदे इशारे - Punjab Kesari
Girl in a jacket

नवनीत राणा पर हमले की आपबीती: ‘अल्लाह हू अकबर’ के नारे, कुर्सियां फेंकी और गंदे इशारे

नवनीत राणा पर हमले का खुलासा: ‘अल्लाह हू अकबर’ के नारे और फेंकी गई कुर्सियां

महाराष्ट्र बीजेपी की पूर्व सांसद नवनीत राणा की रैली में एक बड़ा खुलासा हुआ है, जिसमे सूत्रों के अनुसार पता चला कि जब राणा अपने पति रवि राणा की युवा स्वाभिमान पार्टी के कैंडिडेट रमेश बुंदिले का खल्लार गांव में प्रचार कर रही थी उस समय उन पर हमला किया गया।

बीजेपी नेता नवनीत राणा ने आरोप लगाया हैं, कि उनके भाषण देते समय भीड़ में उपस्थित लोगों ने नवनीत को गंदे इशारे किये तथा ‘अल्लाह हू अकबर’ के नारे भी लगाए। भाषण ख़त्म होते ही रैली में भगदड़ मच गई जिसके बाद नवीत राणा के ऊपर कुर्सियाँ फेंकी और उन्हें गन्दी गलियां भी दी गई। नवनीत के सुरक्षा गार्डो ने उन्हें उनकी गाड़ी तक सुरक्षित पहुंचाया।

download 2024 11 17T172507 071

जिसके बाद नवनीत ने थाने पहुंचकर लगभग 40 से 50 अज्ञात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई और उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा यदि दोषियों पर कारवाही नहीं हुई तब तो हिंदू संगठन आंदोलन करेंगे। पुलिस ने बयान दिया हैं कि दोषियों पर सख्त कारवाही जाएगी, प्रशासन ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है।

पिछले महीने नवनीत राणा को एक धमकी भरा लेटर भी मिला था जिसमें 10 करोड़ रुपए की मांग की गई थी, शिकायत के बाद पुलिस के द्वारा जाँच करने पर पता चला की आमिर नाम का व्यक्ति ने नवनीत को वह पत्र स्पीड पोस्ट से भेजा था तथा पैसो की मांग की थी,दरअसल यह पत्र उनके आवास पर 11 अक्टूबर को किसी कर्मचारी कोप मिला था।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI‘ को अभी Subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

4 × 3 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।