पर्यटकों में अनुशासन संबंधी मानदंड बनाए रखने के लिए भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) ने देश भर में अपने 46 संग्रहालयों में सेल्फी स्टिक के उपयोग पर रोक लगा दी है। संस्कृति राज्य मंत्री डॉ महेश शर्मा ने आज राज्यसभा को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि एएसआई के 46 संग्रहालयों में सेल्फी स्टिक के उपयोग पर रोक लगाई गई है। यह रोक खुद एएसआई ने पर्यटकों में अनुशासन संबंधी मानदंड बनाए रखने के लिए लगाई है।
उन्होंने बताया कि फोटोग्राफी की संशोधित नीति के अनुसार, संग्रहालय परिसर में सेल्फी स्टिक से फोटोग्राफी पर प्रतिबंध है। फिर भी संग्रहालयों में फोटोग्राफी सभी के लिए नि:शुल्क उपलब्ध है। लेकिन यह ट्राईपोड, मोनोपोड और फ्लैश लाइट के बिना है। शर्मा ने एक प्रश्न के लिखित उत्तर में बताया कि अकादमिक उद्देश्य के लिए कैमरे के नि:शुल्क उपयोग की पूर्वानुमति संबंधित प्रभारी की ओर से दी जाएगी। बहरहाल उन्होंने इस बात को गलत बताया कि एएसआई अपने संग्रहालय परिसरों और वीथिकाओं में हर तरह की फोटोग्राफी पर रोक लगाने पर विचार कर रहा है।