सीवर लाइन के लिए पटी सड़क धसकी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

सीवर लाइन के लिए पटी सड़क धसकी

हादसों का इंतजार कर रहा हो और सीवर लाइन बिछाने वाले लगातार गुणवत्ताविहीन कार्य को अंजाम दे रहे

मुरैना : शहर के सीताराम पतिराम धर्मशाला रोड़ पर काली गिट्टी से भरा ट्रक पलट गया। यह घटना उस समय घटित हुई जब ट्रक नैनागढ़ रोड़ से बस स्टेण्ड की तरफ आ रहा था। जैसे ही ट्रक हुसैनपुर वाले मकान के पास आया वैसे ही सीवर निर्माण में खोदी गई सड़क धसक गई। ट्रक के चार पहिए सड़क के अंदर घुस गए ट्रक सीधा पलटकर मकान से टकराया। मकान में भी दरार पड़ गई। हादसा होते-होते टल गया।

घटना की खबर पाते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और निगम के सीधे-साधे इंजीनियर भी मौके पर पहुंचे। उन्हें देखकर पब्लिक ने आडे हाथ लिया, वो वहां एक मिनिट भी खडे नहीं हो सके। दूसरी तरफ मौके पर पहुंचे युवा कांग्रेस के नेताओं ने घटना के हालात देखकर मंत्री और मेयर से इस्तीफे की मांग कर ली। सूत्रों के मुताबिक शाम के तकरीबन 4:15 मिनिट पर काली गिट्टी से भरा ट्रक क्रमांक आरजे 11 जीए 3827 नैनागढ रोड़ से पुराने बस स्टेण्ड की तरफ आ रहा था।

ट्रक चालक को लोगों ने मना भी किया। लेकिन वह नहीं माना, धीरे-धीरे ट्रक को आगे बढाता गया। जैसे ही ट्रक रामस्नेही शर्मा हुसैनपुर वालों के मकान के सामने पहुंचा वैसे ही सीवर लाइन के लिए खोदी गई सड़क के अंदर ट्रक के दो पहिए चले गए और ट्रक पलटकर मकान के दरबाजे पर गिर गया। ट्रक पलटने के कारण रामस्नेही शर्मा का मकान भी हिल गया और आगे का कमरा पटिया और दीवार चटक गई। हादसा होते-होते बच कहीं कोई जनहानि नहीं हुई लेकिन ट्रक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।

ट्रक की पलटने की आवाज सुनकर शहर के कई प्रबुद्ध नागरिक और कांग्रेस के नेतागण भी मौके पर पहुंच गए दूसरी तरफ पुलिस थाना सिटी कोतवाली के जवानों ने मौके पर मामले को शांत करने की कोशिश की और आवागमन का रास्ता बदला। जिससे ज्यादा लोग घटना स्थल पर एकत्रित न हो। घटना की खबर पाकर निगम इंजीनियर भारद्वाज मौके पर पहुंच गए उन्हें देखकर पब्लिक भड़क उठी और निगम के विरोध में लोग चिल्लाने लगे।

कांग्रेसी नेताओं ने भी मौका नहीं छोड़ा उन्होंने मंत्री और मेयर को अव्यवस्था का जिम्मेदार ठहराते हुए इस्तीफे की मांग की। शहर में ऐसे कई स्थान, गली मौहल्ले हैं जहां सीवर लाइन बिछाने के लिए 15-15 फुट खुदाई की गई और उसमें ठीक से मटेरियल नहीं भरा गया इस कारण हर जगह सडक धसक रही है। एमएस रोड भी इससे अछूता नहीं है इसके अलावा जेल रोड पर भी कई जगह सड़क टूट चुकी है। एक दिन पहले ही प्रशासन को जागरण ने खबर के माध्यम से चेताया था लेकिन फिर भी इस पर निगम प्रशासन ने कोई ध्यान नहीं दिया। प्रशासन जैसे हादसों का इंतजार कर रहा हो और सीवर लाइन बिछाने वाले लगातार गुणवत्ताविहीन कार्य को अंजाम दे रहे हैं और प्रशासन हाथ पर हाथ रखा बैठा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।