सिकटा : पश्चिमी चम्पारण जिला के कंगली थाना के थानाध्यक्ष शमीम अख्तर हवारी ने एक युवक को चोरी के मामले में पकड़ कर पिटाई करउसे हाजत में बंद करपैसों की उगाही करना काफी महंगा पड़ गया। इस मामले में डीआईजी ललन मोहन प्रसाद ने कंगली थाना पहुंचकर उत्तर मामले का जांच किया। इस दौरान थानाध्यक्ष शिकायतकर्ता मसवास गांव निवासीकाशी पटेल,
इसके मददगार मदन किशोर यादव, चोरी गये पम्पसेट का मालिक मसवास गांवनिवासी लक्ष्मण साह, एएसआई उमाशंकर यादव से काफी गहन पूछताछ किए। पूछताछ के उपरांत थाना परिसर से निकलते समय थाना गेट के बाहर जमा हुए मसवास के लोगों में व आवेदक काशी पटेल के पड़ोसी नारद पासवान से भी गहन पुछताछ किये।
जांच में डीआईजी के साथ पुलिस कप्तान जयंत कान्त एसडीपीओ नरकटियागंज अमन कुमार मैनाटांड पुलिस अंचल के इंस्पेक्टर सीताराम साह व सिकटा थानाघ्यक्ष विमलेन्दू कुमार भी थे। जांच के बाद डीआईजी ने कहा कि इस मामले की जांच अभी की जा रही है। जिसका पम्पसेट चोरीहुआ है।
उसने कोई लिखित शिकायत अभी तक पुलिस को नही दिया है। जिससे उस घटना में एफआईआर दर्ज की जा सके।थानाध्यक्ष शमीम अख्तर हवारी को तत्काल लाइन हाजिर कर दिया गया है। फुलवारी शरीफ प्रखंड अध्यक्ष मनोनीत: आज राष्ट्रीय जनता दल व्यवसायिक प्रकोष्ठ के पटना जिलाध्यक्ष पुटुश सिंह यादव उर्फ तरूण ने जिला कमिटी को विस्तार करते हुए जितेन्द्र कुमार को फुलवारी शरीफ प्रखण्ड का प्रखण्ड अध्यक्ष मनोनीत किया है।
इस आशय की जानकारी राजद के प्रदेश कार्यालय सचिव चन्देश्वर प्रसाद सिंह ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी। इनके मनोनयन पर बधाई देने वालों में राजद दस्ताकार प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष मदन शर्मा, प्रदेश महासचिव देवकिशुन ठाकुर, संजय यादव, प्रदेश सचिव प्रमोद राम, कुमार सुन्दरम पोद्दार, रतन यादव, निर्भय अम्बेदकर एवं निलेश यादव आदि प्रमुख थे।
हमारी मुख्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें।