पटना : बिहार को विशेष राज्य का दर्जा के लिए हमने जो संघर्ष किया वह रंग आना शुरू यहो गया। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने मुझसे पत्र के माध्यम से कहा था कि बिहार एक पिछड़ा राज्य है राज्य के संघर्ष के लिए जितना मदद चाहिए देंगे। विशेष राज्य कादर्जा के लिए दिल्ली में एक दिवसीय धरना दिया जायेगा। ये बातें आज राकांपा के राष्ट्रीय महासचिव सह कटिहार सांसद तारिक अनवर अपने कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा।
उन्होंने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के बयानों का स्वागत करतेहुए कहा कि उन्होंने ठीक ही कहा कि नीतीश कुमार कब किसके साथ पलटी मार दे कुछ कहा नहीं जा सकता। इसलिए नीतीश कुमार के लिए महागठबंधन का दरवाजा बंद हो गया। उन्होंने कहा कि कुर्सी में चिपके रहना और स्वास्थ्य के लिए कुछ भी कर सकता है। कुछ साल पहले नीतीश कुमार नेक हा था कि भाजपा में जाना जहर पीना एक समान है मगर उन्होंने मुख्यमंत्री पद के लिए भाजपा का साथ दिया।
उन्होंने कहा कि उतर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का जामिया मिलिया इस्लामिया एवं अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में दलित कोआरक्षण दिये जाने के बयान को धु्रवीकरण एवं राजनीति से प्रेरित बताया। पार्टी कार्यालय में पत्रकारों को संबोधित कर श्री अनवर ने कहा कि यूपी में हुए उपचुनाव में भाजपा को मिली करारी हार से उत्पन्न हताशा में वहां के मुख्यमंत्री नेऐसा बयान दिये हैं न कि दलितों के प्रति चिंता की वजह से। हिन्दू भी भाषायी अल्पसंख्यक के रूप में अनुच्छेद-30 के अधिकारों के हकदार है।
संविधान के अनुच्छेद-15 (5) में कहा गया है कि अनुच्छेद-30 के तहत अल्पसंख्यक संस्थानों को संवैधानिक आरक्षण के प्रावधानों से छूट दी जायेगी। यह संशोधन 2005 में 93वें संवैधानिक संशोधन द्वारा डाला गया था जिसका भाजपा ने विरोध नहीं किया। अदालत ने कहा है कि आरक्षण के दायरे में अल्पसंख्यक शैक्षणिक संस्थानों की छूट संवैधानिक रूप से मान्य है। उन्होंने कहा कि भाजपा शासित राज्यों में दलितों के विरूद्घ अत्याचार एवं उत्पीडऩ की घटनाएं सर्वाधिक घटी है। भाजपा संविधान की उदारवादी सोंच एवं मूल्यों का विरोध करती आयी है। इस अवसर पर पार्टी प्रवक्ता अनिल किशोर झा समेत अन्य उपस्थित थे।
24X7 नई खबरों से अवगत रहने के लिए क्लिक करे।