पहसारी से तिघरा जलाशय में पानी लाने का कार्य प्रारंभ - Punjab Kesari
Girl in a jacket

पहसारी से तिघरा जलाशय में पानी लाने का कार्य प्रारंभ

NULL

ग्वालियर : ग्वालियर में पानी की कमी के कारण ककैटो-पहसारी के माध्यम से तिघरा जलाशय में पानी लाने का कार्य जल संसाधन विभाग द्वारा किया जा रहा है। ककैटो से पहसारी और पहसारी से तिघरा में पानी परिवहन करने का कार्य तेजी से किया जा रहा है। पहसारी से तिघरा में पानी लाने के कार्य का महापौर विवेक नारायण शेजवलकर, नगर निगम आयुक्त विनोद शर्मा, जल संसाधन विभाग केमुख्य अभियंता एन पी कोरी और महापौर परिषद के सदस्यों ने पूजन कर प्रारंभकिया।

महापौर विवेक नारायण शेजवलकर ने पहसारी पहुँचकर पहसारी बांध के दोनो गेट खोले, जिसके माध्यम से तिघरा जलाशय में पानी लाने का कार्य शुरू हो गया है। तिघरा जलाशय मेंअगले 24 घंटे में पानी आने का कार्य प्रारंभ हो जायेगा। ककैटो डैम से पहसारी डैममें पानी पम्पिंग करके लाने का कार्य निरंतर जारी है। पहसारी डैम से प्रारंभिक तौरपर 20 एमसीएफटी पानी लाने का कार्य चालू किया गया है।

तिघरा जलाशय में कुल 1200 एमसीएफटी पानी पहुँचाने का कार्य जल संसाधन विभाग द्वारा किया जाना है। तिघराजलाशय में पानी पम्पिंग के माध्यम से लाने का कार्य माह फरवरी तक निरंतर चलेगा। महापौर विवेक नारायण शेजवलकर ने जल संसाधन विभाग के अधिकारियों से कहा है कि पानीपरिवहन के दौरान निरंतर मॉनीटरिंग की जाए।

पानी की चोरी को रोकने के लिये हर संभवप्रयास किए जाएँ। उन्होंने किसान भाईयों से भी अपील की है कि ग्वालियर में पानी की कमी के दृष्टिगत पेयजल की समस्या को देखते हुए पानी का उपयोग कृषि कार्य में करनेका प्रयास न करें।  उन्होंने नगर निगम आयुक्त श्री विनोद शर्मा से भी कहा है किपानी परिवहन के दौरान नगर निगम के अमले को भी पानी परिवहन की मॉनीटरिंग में लगायाजाए।

नगरनिगम आयुक्त श्री विनोद शर्मा ने कहा कि जल संसाधन विभाग के साथ ही राजस्व विभाग,पुलिस विभाग और नगर निगम संयुक्त रूप से पानी परिवहन के कार्य की मॉनीटरिंग कर रहाहै। पानी परिवहन के दौरान अधिकारियों की टीम निरंतर इस पर निगरानी करेगी। पानी कादुरूपयोग न हो, यह सुनिश्चित किया जायेगा। परिवहन के माध्यम से अधिक से अधिक पानीतिघरा जलाशय में पहुँचे, इसके लिये हर संभव प्रयास किए जायेंगे।

जलसंसाधन विभाग के मुख्य अभियंता श्री एन पी कोरी ने बताया कि विभाग की ओर सेठेकेदार द्वारा पम्पिंग के माध्यम से पानी लाने के कार्य पर विभाग द्वारा सततनिगरानी की जा रही है। ककैटो डैम पर 40 से अधिक पम्प स्थापित कर रात दिन पानीपम्पिंग का कार्य किया जा रहा है। तिघरा जलाशय में 1200 एमसीएफटी पानी लाने केलिये विभाग निर्धारित समय-सीमा का ध्यान रखेगा।

पहसारीडैम से पानी तिघरा में छोडने के लिये महापौर श्री विवेक नारायण शेजवलकर के साथएमआईसी सदस्य सर्वश्री गंगाराम बघेल, सतीश बोहरे, धर्मेन्द्र राणा, केशव सिंह,गुरूवानी सहित जल संसाधन विभाग के कार्यपालन यंत्री श्री ए के सिंघल, नगर निगम के अधीक्षणयंत्री श्री आरएलएस मौर्य, कार्यपालन यंत्री श्री करईया सहित विभागीय अधिकारी उपस्थितथे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

two × one =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।