ग्वालियर: नगर निगम एवं जिला प्रशासन द्वारा शहर के ऐतिहासिक एवं सार्वजनिक स्थलों को साफ सुथरा बनाने के लिए चलाए जा रहे विशेष स्वच्छता अभियान के तहत मशीनरी एवं जनसहयोग से जीवाजी विश्वविद्यालय परिसर में विशेष स्वच्छता अभियान चलाया गया। जिसमें निगमायुक्त श्री विनोद शर्मा, जीवाजी विश्वविद्यालय की कुलपित प्रोसंगीता शुक्ला, डाॅ केशव सिंह गुर्जर, प्रो.शांतिदेव सिसौदिया, अपरआयुक्त श्री रिंकेश वैश्य, उपायुक्त श्री एपीएस भदौरिया सहित बड़ी संख्या में शिक्षक शिक्षकाओं एवं छात्र-छात्राओं ने उपस्थित रहकर श्रमदान कर सफाई अभियान में सहयोग किया।
विशेष स्वच्छता अभियान के तहत जीवाजी विश्वविद्यालय परिसर में चलाए गए स्वच्छता अभियान के दौरान शिक्षक शिक्षकाओं एवं छात्र-छात्राओं एवं अन्य नागरिकोंसे स्वच्छता की अपील की गई तथा ग्वालियर को स्वच्छता में नम्बर 1 बनाने के लिए सभी शहरवासी अपनी सहभागिता दिखाएं।
स्वच्छता अभियान के दौरान जीवाजी विश्वविद्यालय परिसर में जेसीबी से लेवलिंग एवं सफाई कराई गई तथा पेडों की कटाई छटाई कराई गई। स्वच्छता अभियान के दौरान निगमायुक्त श्री विनोद शर्मा ने विश्वविद्यालय के अधिकारियों एवं छात्र छात्राओं से कहा कि पूरे परिसर को स्वच्छ रखने की सभी जिम्मेदारी है तथा स्वच्छता सर्वेक्षण 2018 में संस्थान व शैक्षिणक परिसरों का भी निरीक्षण किया जाएगा, जिसके लिए अंक भी मिलेगें।
निगमायुक्त ने बताया कि निगम द्वारा शहर के सभी शैक्षणिक संस्थाानों के बीच अलग अलग वर्गों में स्वच्छता की प्रतियोगिता भी कराई जा रही है जिसमें निर्धारित प्रारुप में जानकारी जमा करने के पश्चात जिला प्रशासन के संयुक्त दल द्वारा सभी संस्थानों का निरीक्षण किया जाएगा तथा रैंकिंग प्रदान की जाएगी। जो भी संस्थान सर्वोच्च आएगा उसे पुरस्कृत किया जाएगा। इस अवसर पर कुलपति प्रो संगीता शुक्ला द्वारा सभी अधिकारियों व छात्र छात्राओं को स्वच्छता के लिए प्रेरित किया गया तथा निगमायुक्त को भी आश्वस्त किया गया कि विश्वविद्यालय स्वच्छता सर्वेक्षण के लिए निगम एवं जिला प्रशासन का पूर्ण सहयोग करेगा तथा शहर को स्वच्छता में नम्बर1 बनाएगा।