अहमदाबाद विमान हादसे के पीड़ितों के लिए वाराणसी घाट पर विशेष आरती - Punjab Kesari
Girl in a jacket

अहमदाबाद विमान हादसे के पीड़ितों के लिए वाराणसी घाट पर विशेष आरती

वाराणसी में अहमदाबाद विमान पीड़ितों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना…

अहमदाबाद विमान हादसे में जान गंवाने वालों की आत्मा की शांति के लिए वाराणसी के दशाश्वमेध घाट पर विशेष आरती का आयोजन हुआ। गंगा सेवा निधि द्वारा दीप दान और मौन प्रार्थना की गई, जिसमें हजारों श्रद्धालु शामिल हुए। मृतकों के परिवारों को दुख सहने की ताकत मिले, इसके लिए प्रार्थना की गई।

अहमदाबाद विमान हादसे में जान गंवाने वाले यात्रियों की आत्मा की शांति के लिए उत्तर प्रदेश के वाराणसी में दशाश्वमेध घाट पर आरती की गई, जिसमें हजारों लोग उपस्थित रहे। गंगा सेवा निधि के अध्यक्ष सुशांत मिश्र ने समाचार एजेंसी आईएएनएस से बात करते हुए कहा, अहमदाबाद में जो विमान दुर्घटना हुई है, उसमें जानें गई हैं। गंगा सेवा निधि द्वारा दशाश्वमेध घाट पर मां गंगा में दीप दान करके और जो भी श्रद्धालु देश-विदेश से गंगा आरती में उपस्थित हुए हैं, उनसे दो मिनट का मौन मृतकों की शांति के लिए रखा गया। हम सभी भोलेनाथ और भगवती गंगा से मृतकों की आत्मा की शांति और मोक्ष की प्रार्थना करते हैं। मृतकों के परिवारजनों को दुख सहने की ताकत मिले।

मेडिकल कॉलेज से टकराया विमान

अहमदाबाद से गुरुवार दोपहर लंदन जा रहा एयर इंडिया का विमान टेक ऑफ करने के तुरंत बाद एक मेडिकल कॉलेज पर गिर गया। विमान के गिरते ही उसमें से आग की लपटें उठने लगीं। विमान में 242 यात्री सवार थे। इसमें 169 भारतीय, 53 ब्रिटिश, एक कैनेडियन और सात पुर्तगाली थे। गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी भी इस हादसे का शिकार हो गए। उनके निधन की पुष्टि की जा चुकी है। वह 2016 से 2021 के बीच गुजरात के 16वें मुख्यमंत्री रहे थे।

एयर इंडिया ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर

विमान हादसे के बाद एयर इंडिया और नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने हेल्पलाइन नंबर जारी किया है, जिसकी मदद से यात्रियों के बारे में जानकारी ली जा सकती है। हादसे के बाद एयर इंडिया ने पीड़ितों के प्रति अपना समर्थन व्यक्त करने के लिए अपने एक्स अकाउंट की प्रोफाइल पिक ब्लैक कर ली। टाटा ग्रुप की तरफ से हादसे में जान गंवाने वालों के परिजनों को एक-एक करोड़ का मुआवजा देने और जख्मी लोगों के इलाज की जिम्मेदारी उठाने का बयान दिया गया है। बता दें कि एयर इंडिया टाटा ग्रुप के अधीन है। घटना स्थल पर राहत कार्य चलाया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

4 × 1 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।