अनुच्छेद 370 पर बहस के दौरान अखिलेश ने सुनाई राजा और बैगन की कहानी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

अनुच्छेद 370 पर बहस के दौरान अखिलेश ने सुनाई राजा और बैगन की कहानी

अखिलेश यादव ने इस बिल पर बोलते हुए आरोप लगाया कि कश्मीर के गवर्नर ने वही फैसला लिया

जम्मू-कश्मीर के पुनर्गठन बिल को लेकर लोकसभा में समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने केंद्र सरकार पर हमला बोला। अखिलेश यादव ने केंद्र सरकार के इस फैसले को गलत बताया। अखिलेश ने आरोप लगाया कि आज कश्मीर में बल का प्रयोग किया जा रहा है और इस फैसले से कश्मीर की जनता खुश नहीं है। 
अखिलेश यादव ने इस बिल पर बोलते हुए आरोप लगाया कि कश्मीर के गवर्नर ने वही फैसला लिया जो ऊपर से आदेश दिया गया था। उन्होंने कहा कि ये फैसला ऊपर से नीचे गया है। अखिलेश ने अपने बात को साबित करने के लिए बैंगन और राजा की कहानी भी सुनाई। 
सपा प्रमुख अखिलेश ने कहा कि आज माहौल ऐसा हो गया है कि मेरे पड़ोसी सदन में ही मौजूद नहीं हैं। गृह मंत्री कह रहे हैं कि हमने इस प्रस्ताव को विधानसभा से पास कराया है। जिसपर अमित शाह ने बीच में टोका और कहा कि राष्ट्रपति ने अपनी शक्ति का इस्तेमाल करते हुए राज्यपाल को ही विधानसभा की ताकत दी है। 
अखिलेश ने कहानी सुनते हुए कहा कि एक बार राजा एक दावत बुलाई और इसमें बैगन की सब्जी बनाई। राजा ने इस दावत के दौरान कहा कि देखो बैगन की सब्जी कैसी बनी है। इस पर सब मंत्रियों ने बैगन की तारीफ करनी शुरू कर दी। जब राजा ने बैगन पर बीरबल की राय जानने चाही तो बीरबल ने कहा कि इससे अच्छी सब्जी हो ही नहीं सकती क्योंकि इसके सिर पर तो ताज है। सब्जी खाने की वजह से राजा अगले दिन बीमार हो गए। 
राजा ने बीरबल को बुलाया। बीरबल जब राजा के पास पहुंचा तो उसने देखा कि उनके आसपास कई नीम हकीम मौजूह हैं। जब राजा ने बीरबल को कुछ कहना शुरू ही किया बीरबल ने बैगन की बुराई करना शुरू कर दिया। इस पर राजा ने बीरबल से पूछा, ऐसा क्यों तो बीरबल ने कहा कि राजा साहब मैं आपकी नौकरी करता हूं बैगन की नहीं। राजा साहब आप अच्छा कह रहे है तो मैं भी बैगन को अच्छा कह रहा था। अखिलेश ने कहा कि इस बिल की हालत भी कुछ ऐसी ही है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।