सपा नेता राधेश्याम सिंह ने बीजेपी पर साधा निशाना , कहा - दाम दो काम लो की तर्ज पर चल रही योगी सरकार - Punjab Kesari
Girl in a jacket

सपा नेता राधेश्याम सिंह ने बीजेपी पर साधा निशाना , कहा – दाम दो काम लो की तर्ज पर चल रही योगी सरकार

NULL

सपा के पूर्व मंत्री राधेश्याम सिंह ने आज योगी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में बीजेपी सरकार ‘ दाम दो, काम लो’के नारे पर चल रही है। राधेश्याम सिंह ने आज मीडिया से कहा कि सूबे में बीजेपी के नौ माह के शासन काल में कानून व्यवस्था चौपट है। अवैध खनन जोरों पर है। अवैध शराब की बिक्री जोरों पर है।

उन्होंने कहा कि रोज उत्तर प्रदेश से बिहार में हजारों लीटर शराब की तस्करी हो रही है। भ्रष्टाचार अपने चरम पर है। योगी सरकार का एक ही नारा है‘दाम दो, काम लो‘।

उन्होंने कहा कि सपा सरकार जनता के हित के लिये कार्य करती थी। रायबरेली में एम्स के लिये बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की पांच साल सरकार रहने के बाद भी जमीन नहीं मिल सकी थी। सपा सरकार ने रायबरेली में एम्स की स्थापना करने के लिये जमीन मुहैया कराई। गोरखपुर में एम्स के लिये सपा सरकार ने जमीन मुहैया कराई तथा गोरखपुर में फर्टिलाईजर को फिर से शुरू कराने की पहल समाजवादी सरकार ने की थी। इस बार बजट नहीं मिला तो यह काम भी धराशाई हो सकता है।

उन्होंने कहा कि देवरिया में चीनी मिलें बन्द हैं। विकास को छोड़ इस सरकार में सपा कार्यकताओं का उत्पीड़न हो रहा है। देवरिया में कई ऐसे मामले मिल जायेंगे जहां जो नवयुवक बाहर कमा रहे हैं और उनके ऊपर कोई मामूली मुकदमा भी दर्ज नहीं है। ऐसे युवकों पर यहां की पुलिस गुण्डा एक्ट की कार्रवाई कर रही है। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी 15 जनवरी के बाद पुलिस उत्पीड़न आदि के खिलाफ जिलाधिकारी कार्यालय का घेराव करेगी।

24X7 नई खबरों से अवगत रहने के लिए क्लिक करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

five + ten =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।