अचानक बिगड़ी सोनिया गांधी की तबीयत, शिमला के IGMC में कराया गया भर्ती - Punjab Kesari
Girl in a jacket

अचानक बिगड़ी सोनिया गांधी की तबीयत, शिमला के IGMC में कराया गया भर्ती

शिमला में अचानक सोनिया गांधी की बिगड़ी तबीयत

अस्पताल सूत्रों ने बताया कि सोनिया गांधी की मौजूदा हालत पर एक्सपर्ट डॉक्टरों की एक टीम नजर बनाए हुए है. जानकारी के अनुसार, उनकी एमआरआई जांच की जा रही है और अन्य जरूरी मेडिकल परीक्षण भी किए जा रहे हैं.

Sonia Gandhi News: कांग्रेस की वरिष्ठ नेता सोनिया गांधी को लेकर बड़ी जानकारी सामने आया है. दरअसल, उनकी तबीयत अचानक खराब होने के चलते उन्हें शिमला स्थित इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज (IGMC) में भर्ती कराया गया है. वह हाल ही में हिमाचल प्रदेश के शिमला में कुछ दिनों के विश्राम के लिए पहुंची थीं, लेकिन वहां स्वास्थ्य में गिरावट आने के बाद उन्हें मेडिकल निगरानी में रखा गया है.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, अस्पताल सूत्रों ने बताया कि सोनिया गांधी की मौजूदा हालत पर एक्सपर्ट डॉक्टरों की एक टीम नजर बनाए हुए है. जानकारी के अनुसार, उनकी एमआरआई जांच की जा रही है और अन्य जरूरी मेडिकल परीक्षण भी किए जा रहे हैं. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के भी जल्द अस्पताल पहुंचने की संभावना जताई जा रही है.

कई बार बिगड़ चुकी है तबीयत

78 वर्षीय सोनिया गांधी का स्वास्थ्य बीते चार-पांच वर्षों में कई बार बिगड़ चुका है. उन्हें कई बार विभिन्न स्वास्थ्य जटिलताओं के चलते अस्पताल में भर्ती कराया गया है. खासकर कोविड-19 महामारी के बाद से उन्हें श्वसन संबंधी दिक्कतों और पोस्ट-कोविड प्रभावों का सामना करना पड़ा है.

साल 2022 में उन्हें दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में भर्ती किया गया था, जब उन्हें सांस लेने में तकलीफ और वायरल संक्रमण हुआ था. इसी वर्ष जून में कोविड संक्रमण के बाद फिर से उन्हें हॉस्पिटल में भर्ती होना पड़ा था.

परिवार हमेशा रहा साथ

हर बार जब सोनिया गांधी को अस्पताल में भर्ती किया गया है, तब उनके बच्चे प्रियंका गांधी वाड्रा और राहुल गांधी उनके साथ उपस्थित रहे हैं. पार्टी सूत्रों के अनुसार, सोनिया गांधी के स्वास्थ्य को लेकर कांग्रेस हमेशा गंभीर रही है. उनकी बढ़ती उम्र और चिकित्सा जरूरतों को ध्यान में रखते हुए नियमित स्वास्थ्य जांच की जाती रही है.

विदेश में भी हो चुका है इलाज

सोनिया गांधी का इलाज समय-समय पर विदेशों में भी होता रहा है. वर्ष 2011 में उन्हें पहली बार एक गंभीर बीमारी के इलाज के लिए अमेरिका के न्यूयॉर्क ले जाया गया था. हालांकि उस समय उनकी बीमारी के बारे में सार्वजनिक रूप से कोई जानकारी साझा नहीं की गई थी.

इसके बाद वे 2012, 2013, 2016 और 2022 में भी नियमित जांच के लिए अमेरिका गई थीं. इन सभी यात्राओं में प्रियंका गांधी या राहुल गांधी उनके साथ रहे.

Sonia Gandhi News:

PM मोदी के जम्मू-कश्मीर दौरा से तिलमिलाया पाकिस्तान, देने लगा गिदड़भभकी, जानें क्या कहा?

पार्टी में चिंता का माहौल

सोनिया गांधी की तबीयत बिगड़ने की खबर से कांग्रेस पार्टी में चिंता का माहौल बन गया है. पार्टी के नेता लगातार उनकी सेहत से जुड़ी जानकारी ले रहे हैं. हालांकि, डॉक्टरों की निगरानी में उनकी स्थिति स्थिर बताई जा रही है. पार्टी और समर्थकों को उम्मीद है कि सोनिया गांधी जल्द स्वस्थ होकर फिर से सार्वजनिक जीवन में सक्रिय होंगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

17 − three =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।