घोषणा पत्र के कवर पर राहुल की छोटी तस्वीर को लेकर नाराज़ हुई सोनिया गांधी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

घोषणा पत्र के कवर पर राहुल की छोटी तस्वीर को लेकर नाराज़ हुई सोनिया गांधी

रणदीप सुरजेवाला ने कहा था कि अगर कोई सोनिया गांधी से सवाल करना चाहता है तो कर सकता

लोकसभा चुनाव के लिए जारी किए गए कांग्रेस के घोषणा पत्र को लेकर कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी नाराज़ हो गई हैं। यूपीए चेयरपर्सन सोनिया गांधी घोषणा पत्र के कवर पेज से नाराज़ हैं। कवर पेज पर पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी की तस्वीर का साइज काफी छोटा है, इसी पर सोनिया गांधी ने आपत्ति जताई है।

पार्टी सूत्रों की मानें तो मेनिफेस्टो के फ्रंट पेज से नाराज सोनिया ने घोषणा पत्र कमेटी के सदस्य राजीव गौड़ा को फटकार भी लगाई थी। सोनिया गांधी को ये चीज इतनी नागवार गुजरी की राजीव गौड़ा ने समझाने की कोशिश की तब भी सोनिया संतुष्ट नहीं हुई थीं। पूरे कार्यक्रम के दौरान सोनिया गांधी ने चुप्पी ही साधे रखी।

इसके अलावा जब मंच पर संचालन करते वक्त पार्टी प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा था कि अगर कोई सोनिया गांधी या मनमोहन सिंह से सवाल करना चाहता है तो कर सकता है। इस पर भी सोनिया गांधी ने सवाल लेने से ही मना कर दिया था। बता दें भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव के लिए घोषणा पत्र जारी किया।

कांग्रेस के घोषणा पत्र को पीएम मोदी ने बताया ‘ढकोसला पत्र’

इस घोषणा पत्र में रोजगार पर विशेष रूप से फोकस किया गया है। घोषणा पत्र के मुताबिक कांग्रेस की सरकार बनते ही एक साल के अंदर 22 लाख लोगों को सरकारी नौकरी दे दी जाएगी। इसी के साथ ये भी बताया गया है कि 10 लाख युवाओं को ग्राम पंचायत में रोजगार दिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।