पुलिस अफसर बना मनरेगा मजदूर का बेटा, एचपीएस की परीक्षा पास की - Punjab Kesari
Girl in a jacket

पुलिस अफसर बना मनरेगा मजदूर का बेटा, एचपीएस की परीक्षा पास की

अक्सर देखा गया है कि एक आर्ईपीएस ऑफिसर का बेटा भी आईपीएस ऑफिसर बनता है वैसे ही डॉक्टर

अक्सर देखा गया है कि एक आर्ईपीएस ऑफिसर का बेटा भी आईपीएस ऑफिसर बनता है वैसे ही डॉक्टर का बेटा भी डॉक्टर बनता है। लेकिन कभी आपने सुना है कि एक किसान का बेटा आईपीएस बना है। आज हम आपको बताएंगे कि एक मजदूर के बेटे ने एचपीएस परीक्षा पास की है।

l T1

मजदूर के बेटे ने एचपीएस की पास की परीक्षा

जनजातीय क्षेत्र पांगी की ग्राम पंचायत करयूणी के एक मनरेगा मजदूर अमर चंद के पुत्र ने एचपीएस की परीक्षा पास की है। अमर चंद के बेटे देवराज ने परीक्षा पास की है और अपने पिता का गर्व बढ़ाया है। देवराज एचपीएस की परीक्षा पास करके डीएसपी बन चुके हैं। देवराज अपने माता-पिता के साथ कोठी गांव में रहता है और उसके पिता अमर चंद मनरेगा में मजदूरी का काम करते हैं। तो वहीं उसकी माता एक गृहिणी है और भेड़पालक की देख भाल करती हैं।

Screenshot 3 14

प्रारंभिक शिक्षा देवराज ने राजकीय प्राथमिक पाठशाला कोठी से ली है। वहीं दसवीं कक्षा देवराज ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल सेंचूनाला से की है। उसके बाद बारहवीं देवराज ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल किलाड़ से की है।

देवराज की इस उपलिब्ध पर गर्व है माता-पिता को

देवराज ने अपनी आगे की पढ़ाई राजीव गांधी राजकीय महाविद्यालय चौड़ा मैदान शिमला से की है। एचपीएस की परीक्षा पास करने के बाद देवराज पांगी के गांव में जोरों शोरों से खुशी मनाई जा रही है। देवराज की इस उपलिब्ध के बाद उसके माता-पिता ने कहा है कि उन्हें अपने बेटे की कामयाबी पर बहुत गर्व है।

10cr1 11

वहीं देवराज ने बातचीत करते हुए कहा है कि माता-पिता के आशीर्वाद से यह सब संभव हो पाया है। उन्होंने आगे कहा कि गरीबी ने कई बार उनकी राहों में रोड़े भी अटकाएं हैं लेकिन उनके माता-पिता ने हर संभव सहायता की यह उपलिब्ध हासिल करने में।

यह अनोखा शिवलिंग मृत लोगों को कर देता है दोबारा जीवित, इसकी स्थापना की थी युधिष्ठिर ने

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।