पहलगाम हमले के बाद, भारत सरकार की सख्त कार्रवाई जारी है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने पीएम मोदी से मुलाकात की, जिससे संकेत मिलता है कि सरकार कुछ बड़ा कदम उठाने की तैयारी में है। उनके साथ राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल भी हैं।
पहलगाम में हुए 22 अप्रैल को हमले से देश भर में कोहराम मचा हुआ है। इसी बीच भारत की मोदी सरकार पाकिस्तान के खिलाफ लगातार सख्त कार्रवाई कर रही है। वहीं आज सोमवार को पहलगाम के छठें दिन केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह फिर से पीएम आवास पहुंचे हैं। उनके साथ राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल भी हैं। ऐसे में खबर आ रही है कि मोदी सरकार जल्द से कुछ बड़ा करने वाली है.
‘भारत खुद आतंकवाद में शामिल’, Pahalgam Attack पर पाक के सूचना मंत्री का बेहूदा बयान