मोतीमहल में स्थापित होगा स्मार्ट सिटी का कमांड कंट्रोल रूम - Punjab Kesari
Girl in a jacket

मोतीमहल में स्थापित होगा स्मार्ट सिटी का कमांड कंट्रोल रूम

NULL

ग्वालियर : मोतीमहल में स्मार्ट सिटी का कमाण्ड कंट्रोल रूम एवं ऑफिस स्थापित करने पर सैद्धांतिक सहमति बनी है। मोतीमहल परिसर में स्थित पशुपालन विभाग के हॉल को कमाण्ड कंट्रोल रूम के लिहाज से उपयुक्त पाया गया है। केन्द्रीय पंचायती राज एवं ग्रामीण विकास मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने इसका जायजा लिया।इस मौके पर नगर निगम आयुक्त विनोद शर्मा व स्मार्ट सिटी के सीईओ महिप तेजस्वी सहित अन्य संबंधित अधिकारी उनके साथ थे।

केन्द्रीय मंत्री तोमर ने स्वदेश दर्शन योजना एवं हैरीटेज सर्किट सहित शहर में चल रहे अन्य विकास कार्यों का भी इस दौरान जायजा लिया। उन्होंने खासकर बैजाताल, फूलबाग बारादरी व वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई की समाधि, ग्वालियर दुर्ग पर लाईट एण्ड साउण्ड कार्यक्रम स्थल, प्रवेश द्वार से पहले निर्माणाधीन पार्किंग व लैण्ड स्केपिंग, किला स्थित जहांगीर महल में प्रस्तावित हैरीटेज होटल का प्लान तथा रोप-वे स्थल तथा बाड़ा पहुंचकर विक्टोरिया मार्केट का निरीक्षण किया।

इन कार्यों के निरीक्षण के दौरान केन्द्रीय मंत्री ने निर्देश दिए कि सभी कार्य गुणवत्ता के साथ और युद्ध स्तर पर पूर्ण करें। उन्होंने हैरीटेज सर्किट के तहत हो रहे कामों के निरीक्षण के दौरान निर्देश दिए किये सभी कार्य शहर के पर्यटन को बढ़ावा देंगे। इसलिये इन्हें जल्द से जल्द पूरा किया जाए।

श्री तोमर ने किले मार्ग पर स्थित चेक पोस्ट के समीप पार्क विकसित करने और रोप-वे निर्माण का काम जल्द से जल्द शुरू करने के निर्देश संबंधित एजेन्सी को दिए। इस मौके पर बताया गया कि स्वदेश दर्शन एवं हैरीटेज सर्किट विकास योजना के तहत 6 करोड़ की लागत से बैजाताल, डेढ़ करोड़ की लागत से रानी लक्ष्मीबाई समाधि स्थल, 2 करोड़ की लागत से इटालियन गार्डन और लगभग एक करोड़ की लागत से फूलबाग बारादरी का जीर्णोद्धार एवं सुसज्जित करने संबंधी कार्य किए जा रहे हैं।

इस अवसर पर देवेश शर्मा, शरद गौतम,अशोक जादौन व अशोक जैन सहित अन्य जनप्रतिनिधि गण तथा कार्यपालन यंत्री सेतु निगम मोहर सिंह जादौन व पर्यटन विकास निगम तथा अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद थे।

हमारी मुख्य खबरों के लिए यह क्लिक करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

14 + seventeen =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।