अर्थव्यवस्था को बेहतर बनाने हेतु कौशल विकास जरूरी : निर्मला - Punjab Kesari
Girl in a jacket

अर्थव्यवस्था को बेहतर बनाने हेतु कौशल विकास जरूरी : निर्मला

NULL

रायपुर : रक्षामंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमन ने कहा है कि भारत में अर्थव्यवस्था की बेहतरी के लिए कौशल विकास जरूरी है, वहीं प्रशासनिक क्षमता के साथ काम करने के लिए प्रबंधन भी जरूरी है। मुझे विश्वास है कि भारतीय प्रबंध संस्थानों (आईआईएम) से पढ़कर निकले युवा यह काम अच्छी तरह से कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि ये युवा चुनौतियों को अवसरों में बदल सकते हैं।

श्रीमती निर्मला सीतारमन आज यहां भारतीय प्रबंध संस्थान (आई.आई.एम.) के 7 वें दीक्षांत समारोह को मुख्य अतिथि की आसंदी से सम्बोधित कर रही थीं। समारोह में मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह विशेष अतिथि के रूप में शामिल हुए।

अध्यक्षता भारतीय रिजर्व बैंक की डिप्टी गवर्नर श्रीमती श्यामला गोपीनाथ ने की। दीक्षांत भाषण में श्रीमती निर्मला सीतारमन ने युवाओं का आव्हान किया कि वे भारतीय प्रबंध संस्थान (आई.आई.एम.) जैसे उच्च शिक्षा संस्थानों में पढ़ाई करने के बाद अपनी प्रतिभा को लोक प्रशासन जैसी सेवाओं तथा ग्रामीण क्षेत्रों के विकास में भी लगाएं, ताकि देश को उनकी प्रतिभा का समुचित लाभ मिल सके।

समारोह में 2016 – 2018 बैच के 147 और वर्ष 2015 – 2017 बैच के 49 विद्यार्थियों को पोस्ट ग्रेजुएट उपाधियां दी गई। श्रीमती निर्मला सीतारमन ने कहा- युवाओं को केवल नौकरी तक सीमित न रहकर प्रबंधन की विभिन्न तकनीकों के माध्यम से समाज के अन्य क्षेत्रों में भी अपनी सेवाएं देनी चाहिए। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह की प्रशंसा करते हुए कहा कि डॉ. सिंह के नेतृत्व में राज्य में बालिका शिक्षा के लिए काफी बेहतर कार्य हो रहे हैं।

रक्षा मंत्री ने अपने दीक्षांत भाषण में कहा-छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के भारतीय प्रबंध संस्थान ने अपनी स्थापना के सिर्फ सात वर्ष के भीतर देश में एक अच्छी पहचान बनाई है। संस्थान द्वारा प्रबंधन में महिलाओं की भागीदारी को भी प्रोत्साहित किया जा रहा है। अलग-अलग पृष्ठभूमि के विद्यार्थी यहां प्रबंधन की शिक्षा ले रहे हैं।

श्रीमती सीतारमन ने कहा-देश भर में संचालित भारतीय प्रबंध संस्थानों द्वारा जहां अपनी प्रतिभाओं के जरिए भारत के आर्थिक विकास में सराहनीय योगदान दिया जा रहा है, वहीं विश्व अर्थव्यवस्था के विकास में भी इन संस्थानों की भूमिका काफी महत्वपूर्ण हो गई है। उन्होंने कहा कि अर्थव्यवस्था के विकास से गरीबी उन्मूलन में भी मदद मिलेगी।

विशेष अतिथि की आसंदी से मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि नये भारत के निर्माण में भारतीय प्रबंध संस्थान से पढ़कर निकले युवाओं की ताकत काम में आएगी। उन्होंने छत्तीसगढ़ राज्य के विकास में इन युवाओं की भागीदारी और सहभागिता का जिक्र करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ क्षेत्रीय असंतुलन से निकलकर हर क्षेत्र में आगे बढ़ रहा है।

तकनीकी, शिक्षा, संचार, आवागमन, ऊर्जा और विविध सार्वजनिक क्षेत्रों में छत्तीसगढ़ आगे बढ़ रहा है। राज्य में बेहतर प्रबंधन तकनीक के जरिए ही यह सब संभव हो सका है। रक्षा मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण ने कहा कि विश्व की अर्थव्यवस्था में चीन देश की तकनीक का इन दिनों विस्तार देखने को मिल रहा है। ऐसे समय में हमें भी उच्च तकनीक और उत्कृष्ट कौशल प्रबंधन के जरिए भविष्य को ध्यान में रखकर काम करने के लिए तैयार रहना चाहिए। उन्होंने अकादमी स्तर पर दीक्षांत ले रहे भारतीय प्रबंध संस्थान के युवाओं को शुभकामनाएं दी।

हमारी मुख्य खबरों के लिए यह क्लिक करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

5 × three =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।