गुजरात में छठी बार बीजेपी की सरकार, विजय रूपाणी सहित 9 कैबिनेट मंत्री और 10 राज्य मंत्रियों ने ली शपथ - Punjab Kesari
Girl in a jacket

गुजरात में छठी बार बीजेपी की सरकार, विजय रूपाणी सहित 9 कैबिनेट मंत्री और 10 राज्य मंत्रियों ने ली शपथ

NULL

गुजरात में लगातार छठवीं बार विधानसभा चुनाव जीतने वाली बीजेपी की नई सरकार का शपथ ग्रहण समारोह समाप्त हो गया है। आपको बता दे कि गांधीनगर के सचिवालय ग्राउंड में हुए शपथ ग्रहण समारोह में राज्यपाल ओपी कोहली ने विजय रूपाणी को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। साथ ही 9 कैबिनेट मंत्री और 10 राज्यमंत्री शामिल ने शपथ ली। वही इस दौरान मंच पर भारतीय जनता पार्टी की पूरी ताकत दिखी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह,लालकृष्ण आडवाणी समेत बीजेपी के दिग्गज मंच पर रहे। इनके अलावा एनडीए शासित 18 राज्यों के सीएम भी मंच पर रहे।

> प्रदीप सिंह जडेजा, परबत पटेल ,ईश्वर सिंह पटेल, वासणभाई गोपालभाई, विभावरी दवे, बच्चूभाई खाबड़, किशोर कनानी ने राज्य मंत्री के रूप में शपथ ली।

> भूपेंद्र सिंह चूड़ास्मा, कौशिक पटेल ,जयेश रादड़िया, दिलीप ठाकोर, ईश्वर भाई परमार ने मंत्री पद की शपथ ली।

> आदिवासी नेता गणपत वसावा ने कैबिनेट मंत्री पद की शपथ ली।

> आरसी फालडू और सौरभ पटेल ने कैबिनेट मंत्री पद की शपथ ली।

> नितिन पटेल के बाद आर.सी.फल्दू, भूपेंद्र चूड़ास्मा और कौशक पटेल ने मंत्री पद की शपथ ली।

> नितिन पटेल ने दूसरी बार गुजरात के उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली।वो मेहसाणा से विधानसभा सदस्य हैं. पहली बार वो 1990 में विधायक बने थे।

> विजय रुपाणी दूसरी बार गुजरात के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली ।

बता दे कि रूपाणी के शपथग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए पीएम मोदी पहुंच गए हैं। उनके अलावा भाजपा राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष अमित शाह, भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी, राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रमन सिंह, गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर समेत कई राज्‍यों के मुख्‍यमंत्री भी समारोह में मौजूद हैं। कांग्रेस शासित राज्‍यों के मुख्‍यमंत्री भी पहुंचे हैं।

वही , पीएम मोदी ने मंच पर मौजूद सभी लोगों का अभिवादन किया है। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी मौजूद हैं। पीएम मोदी ने नीतीश कुमार से कुछ बातचीत भी की।

इससे पहले अहमदाबाद एयरपोर्ट पर गर्मजोशी से पीएम मोदी का स्‍वागत किया गया। वहीं उन्‍होंने भी हाथ हिलाकर लोगों का अभिवादन किया। इस दौरान बड़ी संख्‍या में पार्टी कार्यकर्ताओं और समर्थकों की मौजूदगी देखने को मिली।

कैबिनेट मंत्री : नितिन पटेल (डिप्टी सीएम), आर.सी.फल्दू, जयेश रदाड़िया, भूपेंद्र चूड़ास्मा, कौशिक पटेल, सौरभ पटेल, गणपत वसावा, दिलीप ठाकोर, ईश्वर भाई परमार।

राज्यमंत्री : प्रदीप सिंह जाडेजा, परबत पटेल, जयद्रथ सिंह परमार, रमणलाल पाटकर, पुरुषोत्तम सोलंकी, ईश्वर सिंह पटेल, वसनभाई अहिर, किशोर कनानी, बच्चू भाई खाबड़, विभावरी बेन दवे।

उधर, गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ग्रहण से पहले रूपाणी अपनी पत्नी अंजलि के संग पंचदेव मंदिर के दर्शन करने पहुंचे, जहां दोनों ने पूजा-अर्चना की।

आपको बता दे कि विजय रुपाणी ने राजकोट पश्चिम से चुनाव जीता है और उन्होंने 25,000 से ज्यादा वोटों से अपने प्रतिद्वंदी को हराया था। गुजरात में दो चरणों में विधानसभा चुनाव संपन्न हुए थे। पहला चरण नौ और दूसरा चरण 12 को पूरा हुआ था। वहीं 18 दिसंबर को इन चुनावों के नतीजे आए थे। समझा जाता है कि रूपानी दोपहर 12 बज कर 39 मिनट पर भाजपा की परंपरा के अनुरूप विजय मुहूर्त में शपथ ग्रहण करेंगे। गुजरात में 1995 से सत्तारूढ़ भाजपा ने गत 9 और 14 जनवरी को दो चरणों में हुए विधानसभा चुनाव में 182 में से 99 सीटों पर जीत हासिल की थी।

अधिक जानकारियों के लिए यहाँ क्लिक करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।