Siri विवाद: Apple इस गलती पर यूजर्स को दे रहा ₹8500 का मुआवजा, जानिए कैसे करें क्लेम - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Siri विवाद: Apple इस गलती पर यूजर्स को दे रहा ₹8500 का मुआवजा, जानिए कैसे करें क्लेम

Apple यूजर्स के लिए खुशखबरी, Siri की गलती पर मिलेगा मुआवजा…

Apple ने अमेरिका में वॉइस असिस्टेंट सेवा को लेकर चल रहे प्राइवेसी केस में समझौता कर लिया है, और इसके तहत योग्य यूजर्स को ₹8,500 (लगभग $92) तक का भुगतान किया जा रहा है। यह सेटलमेंट 2020 में दायर उस क्लास-एक्शन मुकदमे का हिस्सा है, जिसमें आरोप लगाया गया था कि Siri ने यूजर्स की प्राइवेट बातचीत को उनकी अनुमति के बिना रिकॉर्ड किया। इस मामले में Apple अब करीब 790 करोड़ ($95 मिलियन) का सेटलमेंट करने को राजी हो गया है। योग्य यूजर्स को 8,500 रुपये ($100) तक मुआवजा मिल सकता है।

कौन-से यूजर्स को मिलेगा पैसा?

जिन्होंने 17 सितंबर 2014 से 31 दिसंबर 2024 के बीच Apple डिवाइस पर Siri का इस्तेमाल किया हो। जिनके साथ अनचाही Siri एक्टिवेशन और निजी बातचीत रिकॉर्ड होने की घटना हुई हो। यदि आपके पास iPhone, iPad, MacBook, Apple Watch, HomePod, iPod Touch और Apple TV है तो मुआवजे के लिए दावा कर सकते हैं। मुआवजे के लिए आपको सेटलमेंट पोर्टल https://lopezvoiceassistantsettlement.com/submit-claim पर जाना होगा और जरूरी जानकारी देनी होगी।

क्या है पूरा मामला?

यह केस 2019 में दर्ज किया गया था। आरोप था कि Siri कई बार बिना कमांड के खुद-ब-खुद एक्टिव हो जाती थी और यूजर्स की निजी बातचीत रिकॉर्ड कर लेती थी। इनमें कुछ रिकॉर्डिंग्स में स्वास्थ्य से जुड़ी जानकारी और निजी चर्चाएं भी शामिल थीं, जिन्हें कथित तौर पर बाहरी कॉन्ट्रैक्टर्स को भेजा गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

two × three =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।