कंगना रनौत की 'Emergency' पर रोक की मांग को लेकर सिखों ने डीएम को सौंपा ज्ञापन
Girl in a jacket

कंगना रनौत की ‘Emergency’ पर रोक की मांग को लेकर सिखों ने डीएम को सौंपा ज्ञापन

Emergency

Emergency Film: कंगना रनौत की फिल्म ‘इमरजेंसी’ पर विवाद बढ़ता जा रहा है। गाजियाबाद सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने मंगलवार को डीएम दफ्तर पर प्रदर्शन किया। प्रधानमंत्री को ज्ञापन भेजकर 6 सितंबर को रिलीज होने वाली इस फिल्म पर रोक लगाने की मांग की है।

Highlights

  • कंगना रनौत की मांग को लेकर सिखों ने डीएम को सौंपा ज्ञापन
  • रिलीज होने वाली फिल्म Emergency पर रोक लगाने की मांग
  • सिखों की कुर्बानियों को तो नहीं दिखाया गया- कमेटी

सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने डीएम दफ्तर पर किया प्रदर्शन

कंगना रनौत की फिल्म ‘इमरजेंसी(Emergency)’ के प्रसारण पर रोक लगाने की मांग को लेकर उत्तर प्रदेश में गाजियाबाद सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने मंगलवार को डीएम दफ्तर पर प्रदर्शन किया। समिति के सदस्यों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम ज्ञापन भेजकर 6 सितंबर को रिलीज होने वाली इस फिल्म पर रोक लगाने की मांग की है। इसके साथ-साथ किसान आंदोलन को लेकर कंगना रनौत के बयान की भी निंदा की गई है।

गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी में सरकारी दखलंदाजी के विरोध में हुई महापंचायत,  अपनी मांगों के लेकर केंद्रीय गृहमंत्री को लिखा पत्र - mahapanchayat held ...

6 सितंबर कंगना रनौत की फिल्म होगी रिलीज

सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की तरफ से दिए गए ज्ञापन में प्रधानमंत्री से मांग की गई है कि अभिनेत्री कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी(Emergency) जो 6 सितंबर 2024 को रिलीज होने जा रही है, उस पर तुरंत रोक लगाई जाए। ज्ञापन में बताया गया है कि ‘इमरजेंसी’ फिल्म का ट्रेलर जारी किया गया है, जो बेहद ही विवादपूर्ण है। इसमें सिखों को नफरत का पात्र बनाया गया है। सिखों को निर्दयी और जालिम बनाकर दिखाया गया है। पिछले लोकसभा चुनाव में जीत के साथ राजनीतिक करियर का आगाज करने वाली कंगना रनौत के खिलाफ फिल्म ‘इमरजेंसी’ के जरिए सिखों की धार्मिक भावनाएं भड़काने का मामला दर्ज करने की भी मांग की गई है।

SGPC and Jathedar Giani Raghubir Singh demands fir against Kangana Ranaut  for emergency film | Punjab: इमरजेंसी फिल्म पर लगेगा बैन? कंगना रनौत पर भी  FIR की मांग, SGPC ने कहा- 'सिख

जानबूझकर सिखों के चरित्र को गलत तरीके से प्रस्तुत किया गया- कमेटी

कमेटी ने कहा है कि फिल्म ‘इमरजेंसी’ के जारी अंशों से यह स्पष्ट है कि इसमें जानबूझकर सिखों के चरित्र को गलत तरीके से प्रस्तुत किया गया है जो एक गहरी साजिश का हिस्सा है। पूर्व में भी कंगना रनौत सिखों और सिख संस्थाओं के खिलाफ बयानबाजी करती रही हैं, जिसका बड़े पैमाने पर विरोध भी होता रहा है।

पंजाब के सांसदों ने फिल्म का किया विरोध

कमेटी के मुताबिक, पंजाब से जितने भी सांसद चुनकर आए हैं, सब ने इस फिल्म का विरोध किया और उस पर रोक लगाने की मांग की है। फरीदकोट के सांसद सरबजीत सिंह खालसा ने पत्र लिखकर मांग की है कि फिल्म पर रोक लगनी चाहिए क्योंकि यह पूरे देश में नफरत फैलाने का काम कर सकती है।
शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एसजीपीसी), अमृतसर ने भी इस फिल्म पर रोक लगाने की मांग की है तथा दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने भी विरोध कर रोक लगाने की मांग की है। कमेटी के मुताबिक सिखों की कुर्बानियों को तो नहीं दिखाया गया, मगर सिखों के खिलाफ इस फिल्म में षड्यंत्र रचा गया है। इस फिल्म पर रोक लगाई जाए।

Protest Against Kangana Ranaut Film Emergency In Bathinda - Amar Ujala  Hindi News Live - Emergency Controversy:बठिंडा के मॉल में कंगना रणौत की  फिल्म लगने की सूचना पर हंगामा, बैन लगाने की

‘Emergency’ फिल्म पर पूरे देश में रोक लगाने की मांग

कमेटी के दिए गए ज्ञापन में कहा गया है कि ‘Emergency’ फिल्म पर पूरे देश में रोक लगाने की मांग तथा कंगना रनौत के खिलाफ ‘इमरजेंसी’ फिल्म के जरिए सिखों की धार्मिक भावनाएं भड़काने का मामला दर्ज होना चाहिए। साथ ही कंगना रनौत की फिल्म की रिलीज पर रोक लगाने की मांग गाजियाबाद सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने की है।

Sikhs Furious Over The Statement Of Film Actress Kangana Ranaut - Dehradun  News - फिल्म अभिनेत्रा कंगना रणौत के बयान को सिख समुदाय के लोगों में  आक्रोश, तस्वीर पर कालिख पोतकर ...

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

fourteen − 14 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।