पाकिस्तान पर कार्रवाई के संकेत, वायु सेना प्रमुख ने लिखी 12,000 अधिकारियों को चिट्ठी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

पाकिस्तान पर कार्रवाई के संकेत, वायु सेना प्रमुख ने लिखी 12,000 अधिकारियों को चिट्ठी

NULL

नई दिल्ली :  पाकिस्तान की तरफ से चलाए जा रहे प्रॉक्सी वार के बीच भारत के कड़े रुख के संकेत मिल रहे हैं। भारतीय वायु सेना ने अपने अधिकारियों को शॉर्ट नोटिस में बड़ी कार्रवाई के लिए तैयार रहने को कहा है। एयर चीफ मार्शल बीएस धनोआ की तरफ से वायु सेना के 12,000 अधिकारियों को लिखे गए निजी पत्र में कहा गया है कि मौजूदा हालात में हमारे चारो ओर निरंतर खतरा मौजूद है। ऐसे में हमें एक शॉर्ट नोटिस पर भी बड़ी कार्रवाई के लिए तैयार रहना होगा।

Airforce1

इस खत में धनोआ ने पक्षपात और यौन उत्पीड़न के मामलों का भी जिक्र किया है। साथ ही पत्र में कम संसाधनों का भी उल्लेख किया गया है। एयर चीफ मार्शल ने लिखा है कि वायुसेना अपने पास 42 फाइटर प्लेन दस्ते रख सकती है, लेकिन मौजूदा स्थिति में हमारे पास 33 ही मौजूद हैं। पत्र में पाकिस्तान की तरफ से लगातार चलाए जा रहे प्रॉक्सी वार का जिक्र करते हुए कहा गया है कि लगातार सेना के कैंपों पर आतंकी हमले हो रहे हैं जिस वजह से जम्मू -कश्मीर में अशांति का माहौल है।

वायुसेना प्रमुख के इस खत पर 30 मार्च का साइन है.। ये खत वायु सेना प्रमुख के पद पर धनोआ की नियुक्ति के 3 महीने के बाद लिखा गया है। गौर करने वाली बात ये है कि इससे पहले दो अन्य आर्मी चीफ ने ऐसा किया था। जनरल के एम करियप्पा ने 1 मई 1950 और जनरल के सुंदरजी ने फरवरी 1986 में इस तरह के लेटर लिखे थे। मौजूदा स्थिति में ये पत्र इसलिए महत्वपूर्ण है क्योंकि पाकिस्तान सीमा पर अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

2 × four =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।