बदले की भावना से हुई शिवकुमार की गिरफ्तारी, 'आर्थिक आपातकाल' पर पर्दा डालने की कोशिश : कांग्रेस - Punjab Kesari
Girl in a jacket

बदले की भावना से हुई शिवकुमार की गिरफ्तारी, ‘आर्थिक आपातकाल’ पर पर्दा डालने की कोशिश : कांग्रेस

रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि शिवकुमार निर्दोष थे और निर्दोष हैं और पार्टी अदालत एवं जनता के समक्ष

कांग्रेस ने कर्नाटक के अपने वरिष्ठ नेता डी के शिवकुमार की प्रवर्तन निदेशालय द्वारा की गई गिरफ्तारी को ‘राजनीतिक प्रतिशोध की भावना से की गयी कार्रवाई’ करार दिया है और आरोप लगाया कि सरकार की विफलताओं एवं ‘आर्थिक आपातकाल” पर पर्दा डालने की कोशिश के तहत यह करवाई की गई। 
पार्टी के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने मंगलवार को एक बयान में कहा, ”डी के शिवकुमार की गिरफ्तारी स्पष्ट रूप से फासीवादी भाजपा सरकार की ओर से की गई राजनीतिक बदले की कार्रवाई है। चिदंबरम जी के बाद एक और नेता को भाजपा की खरीद-फरोख्त की राजनीति के खिलाफ खड़े होने के कारण इस बदले की कार्रवाई का सामना करना पड़ रहा है।” 
1556090995 dk shivakumar
उन्होंने दावा किया, ”इन कार्रवाई के माध्यम से ईडी एवं सीबीआई केंद्र की भाजपा सरकार की कठपुतली साबित हुई हैं। मोदी सरकार ने राजनीतिक विरोधियों को फर्जी आरोपों में परेशान करके गलत चलन आरंभ किया है।” वेणुगोपाल ने कहा, ”डीके शिवकुमार कांग्रेस के एक मजबूत और वफादार नेता हैं और वह हमेशा से भाजपा के निशाने पर रहे हैं।”
पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि शिवकुमार निर्दोष थे और निर्दोष हैं और पार्टी अदालत एवं जनता के समक्ष इसका सबूत देगी। उन्होंने यह भी कहा कि शिवकुमार के खिलाफ बदले की भावना से कार्रवाई की जा रही है। 
1567569479 surjewala tweet
सुरजेवाला ने आरोप लगाया, ”अर्थव्यवस्था औंधे मुंह गिर गयी है, जीडीपी विकास दर पांच फीसदी लुढक़ गयी है, हर क्षेत्र बेरोजगारी की चपेट में है। इन सबसे ध्यान भटकाने के लिए भाजपा सरकार आए दिन कांग्रेस के नेताओं के खिलाफ झूठे मुकदमे दर्ज दर्ज करा रही है।” उन्होंने यह भी दावा किया कि पूरे देश में ”आर्थिक आपातकाल” का जो माहौल है उस पर पर्दा डालने के लिए यह सब किया जा रहा है, लेकिन भाजपा सरकार इससे बच नहीं सकती। 
1567569519 surjewala tweet2
बता दें कि मनी लॉन्ड्रिंग निरोधक कानून (पीएमएलए) के तहत कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार को मंगलवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने गिरफ्तार कर लिया। शिवकुमार से पिछले कई दिनों से से ईडी की टीम पूछताछ कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

4 − 2 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।