शिवसेना नेता ने किया आत्मसमर्पण - Punjab Kesari
Girl in a jacket

शिवसेना नेता ने किया आत्मसमर्पण

NULL

लखनऊ : अयोध्या में 6 दिसम्बर 1992 को विवादित ढांचा ध्वस्त करने के विवादित मामले में शिवसेना नेता सतीश प्रधान ने आज केन्द्रीय जांच ब्यूरो (Central Bureau of Investigation) की विशेष अदालत में आत्मसमर्पण कर दिया है। शिवसेना नेता सतीश प्रधान के अलावा कोर्ट में पेश होने वालों में पूर्व विधायक पवन पाण्डेय और संतोष दुबे भी शामिल थे।

satish pradhan
शिवसेना नेता के खिलाफ कोर्ट में आरोप फ्रेम होना था,  लेकिन किन्हीं कारणों से इस पर आज बहस नहीं हो सकी जबकि श्री पाण्डेय और श्री दुबे के खिलाफ आरोप पहले से ही फ्रेम है। शिवसेना नेता ने कोर्ट में पेश होने के बाद कहा कि वह निर्दोष हैं। उन्हें गलत ढंग से आरोपी बनाया जा रहा है।  कोर्ट  ने तीनों को 20000 / – रुपए के निजी मुचलके पर छोड दिया।

Judge 1श्री दुबे ने कोर्ट से बाहर बताया कि भगवान श्री राम और उनका मंदिर करोडो लोगों की आस्था से जुडा सवाल है। वह चाहते है कि बिना खूनखराबे के बगैर भगवान श्री राम मंदिर का निर्माण हो।  उन्होंने ये भी बताया कि विवादित ढांचा ध्वस्त करने में वह थे या नहीं इसका जवाब कोर्ट में दिया जायेगा।

cbi 1CBI को जो करना है वह कर रही है, लेकिन देश की न्यायपालिका पर उनका पूरा भरोसा है। उन्होंने खुलकर यह नहीं कहा कि 6 दिसंबर 1992 को वह ढांचा ध्वस्त होने के समय वहां मौजूद थे या नहीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

6 + 1 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।