शिवसेना कर रही है गोवा उपचुनाव में पर्रिकर के हारने की प्रार्थना - Punjab Kesari
Girl in a jacket

शिवसेना कर रही है गोवा उपचुनाव में पर्रिकर के हारने की प्रार्थना

NULL

केंद्र में सत्तारूढ़ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के घटक दल शिवसेना ने गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर पर प्रधानमंत्री के अपमान का आरोप लगाते हुए आगामी विधानसभा उपचुनाव में पर्रिकर की हार की प्रार्थना की है। पार्टी ने पर्रिकर के इस कथित बयान पर कड़ी आपत्ति जताई है कि उन्हें इस बात की रत्ती भर परवाह नहीं है। वह 23 अगस्त को पणजी में होने वाला उपचुनाव हार जाते हैं तो नई दिल्ली लौट आएंगे और फिर से रक्षा मंत्री बन जाएंगे। बता दे कि कथित तौर पर सोशल मीडिया में वायरल वीडियो पर बयान देते हुए राउत ने यह बातें कही।

वीडियो में गोवा के मुख्‍यमंत्री यह कह रहे हैं कि यदि गोवा में आगामी उपचुनाव में उन्‍हें हार मिली तो वे केंद्र में वापस जा सकते हैं। पूर्व रक्षा मंत्री पर हमला करते हुए राउत ने कहा, पणजी में उपचुनाव हैं। लगता है कि वे इस बात से डरे हुए हैं कि उपचुनाव हार जाएंगे और जनता उन्‍हें नहीं स्‍वीकारेगी। यह लोकतंत्र है, यदि आपकी जनता आपका चुनाव नहीं करती है तो आप हारते हैं, तो घर पर जाकर बैठिए। आप कहते हैं मैं केंद्र में जाऊंगा और हारने के बाद फिर से रक्षा मंत्री बनूंगा। क्‍या देश का रक्षा मंत्रालय खेल है?’

बता दे कि शिवसेना नेता संजय राउत ने इस बात पर दुख प्रकट किया कि देश में पूर्णकालिक रक्षा मंत्री नहीं है। संजय राउत का यह बयान तब आया है जब शिवसेना ने अपने मुखपत्र ‘सामना’ में एक संपादकीय प्रकाशित किया जिसमें लिखा गया है कि वायरल वीडियो को देखते हुए पर्रीकर की ईमानदार और सच्‍चे नेता की छवि अब गलत साबित हो रही है।

इस वर्ष पर्रीकर ने रक्षा मंत्री के तौर पर इस्‍तीफा दे दिया था और 14 मार्च को गोवा के मुख्‍यमंत्री पद की शपथ ली थी। पणजी और वालपोई विधानसभा क्षेत्रों में 23 अगस्‍त को उपचुनाव होगा। पर्रीकर कांग्रेस के गिरीश चोडणकर और गोवा सुरक्षा मंच के आनंद शिरोडकर के खिलाफ पणजी विधानसभा द्वारा चुनाव लड़ रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

six + 16 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।