शिया वक्‍फ बोर्ड का PM को खत, मुगल शासक हुमायूं के मकबरे को तोड़कर बनाया जाए कब्रिस्‍तान - Punjab Kesari
Girl in a jacket

शिया वक्‍फ बोर्ड का PM को खत, मुगल शासक हुमायूं के मकबरे को तोड़कर बनाया जाए कब्रिस्‍तान

NULL

शिया सेंट्रल वक्‍फ बोर्ड ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को हुमायूं के मकबरे को तोड़कर उसको कब्रिस्‍तान बनाने की सलाह दी है। इस आशय का खत शिया सेंट्रल वक्‍फ बोर्ड के अध्‍यक्ष वसीम रिजवी ने लिखा है। शिया वक्फ बोर्ड ने कहा है कि 35 एकड़ में फैले हुमायूं के मकबरे की जमीन मिल जाने से कब्रिस्तान के लिए जमीन की किल्लत दूर हो सकेगी।

Shia waqf board chairman letter to PM

बता दें कि इससे पहले आल इंडिया राबता-ए-मस्जिद और मदारिस-ए-इस्‍लामिया ने शिया बोर्ड को इस समस्‍या के बारे में बताया था। इन संगठनों ने 15 अक्‍टूबर को शिया वक्‍फ बोर्ड को लिखे खत में कहा था कि पुराने कब्रिस्‍तानों में अब जगह नहीं बची है और वहां नई बिल्डिंग बनाने की भी जगह नहीं है। ऐसे में कब्रिस्‍तान के लिए दिल्‍ली के आस-पास जमीन मुहैया कराने की गुजारिश इन संगठनों ने की थी। उसके बाद शिया बोर्ड ने प्रधानमंत्री को खत लिखा है।

शिया वक्फ बोर्ड के चेयरमैन वसीम रिजवी ने पीएम को लिखी चिट्ठी में मुगलों को लुटेरा बताया। उन्होंने कहा कि ”मुगल दूसरे देशों से भारत को लूटने आए थे, जिन्‍होंने भारत में आकर भारतीय राजाओं से उनके राज्‍यों को छीना और उनको लूट कर यहां के बादशाह बन कर भारत के निवासियों की खून-पसीने की कमाई से लगान वसूल कर यहां हुकूमत करने लगे और कई पीढि़यों तक भारत में अपनी हुकूमत करते रहे।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।