अयोध्या विवाद पर शिया धर्मगुरु का बड़ा बयान, बाबरी मस्जिद की जमीन हिंदुओं को दे देना चाहिए - Punjab Kesari
Girl in a jacket

अयोध्या विवाद पर शिया धर्मगुरु का बड़ा बयान, बाबरी मस्जिद की जमीन हिंदुओं को दे देना चाहिए

NULL

उच्चतम न्यायालय में चल रहे अयोध्या मामले की सुनवाई के बीच शिया धर्म गुरु मौलाना कल्बे सादिक ने एक बार फिर विवादित ज़मीन को हिंदुओं को देने की अपील की है बता दे कि मौलाना कल्बे सादिक ने अयोध्या में विवादित ढांचा मामले में मुसमलानों से उनके पक्ष में ना आए फैसले को शांतिपूर्वक स्वीकार करने के लिए कहा वहीं तो दूसरी ओर उन्होंने हिंदुओं को जमीन देने की बात भी कही।

मुंबई में एक प्रोग्राम के दौरान उन्होंने कहा कि अगर अयोध्या मामले में फैसला मुसलमानों के हक में ना हों तो उन्हें उसे शांतिपूर्वक स्वीकार करना चाहिए।

उन्होंने कहा कि अगर फैसला मुसलमानों के हक में न हो तो भी वे खुशी-खुशी जमीन हिंदुओं को दे दें. मौलाना कल्बे सादिक ने ये बातें एक कार्यक्रम के दौरान कही। उन्होंने कहा कि कुछ देने से ही कुछ मिलता है और ऐसा करने से हम करोड़ो हिंदुओं का दिल जीत लेंगे।

बता दे कि इस कार्यक्रम में मौजूद केंद्रीय मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने कल्बे सादिक के बयान की तारीफ की। उन्होंने कहा कि यह बात कह कर मौलाना साहब ने सबका दिल जीत लिया है। हर्षवर्धन के मुताबिक भगवान श्रीराम न हिंदुओं के और न मुसलमानों के बल्कि वह तो भारत की आत्मा हैं ।

आपको बता दें कि अयोध्या विवाद में शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट ने ऐतिहासिक दस्तावेजों के अनुवाद के लिए सभी पक्षों को 3 महीने का समय दिया है। इस मामले की अगली सुनवाई पांच दिसंबर को होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

3 + sixteen =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।