पाकिस्तान को बेनकाब करने की डेलिगेशन में शामिल शशि थरूर, मगर कांग्रेस लिस्ट से गायब हुआ नाम - Punjab Kesari
Girl in a jacket

पाकिस्तान को बेनकाब करने की डेलिगेशन में शामिल शशि थरूर, मगर कांग्रेस लिस्ट से गायब हुआ नाम

सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल का गठन, शशि थरूर की भूमिका पर सवाल

भारत सरकार ने पाकिस्तान के खिलाफ ऑपरेशन सिंदूर के तहत सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल गठित किया है, जिसमें शशि थरूर का नाम शामिल है। हालांकि, कांग्रेस की सूची में उनका नाम गायब है, जिससे राजनीतिक विवाद की संभावना बढ़ गई है। थरूर ने एक्स पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि देशहित के लिए वे पीछे नहीं हटेंगे।

Operation Sindoor: भारत सरकार ने पाकिस्तान के खिलाफ कूटनीतिक अभियान तेज कर दिया है. ऑपरेशन सिंदूर के बाद अब सरकार की योजना है कि अंतरराष्ट्रीय मंचों पर पाकिस्तान के खिलाफ भारत का पक्ष मजबूती से रखा जाए. इसके लिए एक सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल (ऑल पार्टी डेलिगेशन ) गठित किया गया है.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, इस डेलिगेशन में शामिल सांसद विभिन्न देशों का दौरा करेंगे और पहलगाम हमले तथा उसके बाद किए गए ऑपरेशन सिंदूर को लेकर फैलाई जा रही गलत जानकारियों का पर्दाफाश करेंगे. इस अभियान के तहत सरकार ने कई प्रमुख सांसदों को अलग-अलग देशों की जिम्मेदारी सौंपी है.

डेलिगेशन में शामिल प्रमुख नाम

सरकार की ओर से जिन सात सांसदों को इस अभियान में शामिल किया गया है, वे हैं:

1-शशि थरूर (कांग्रेस)

2-रविशंकर प्रसाद (भाजपा)

3-संजय झा (जेडीयू)

4-बैजयंत जय पंडा (भाजपा)

5-कनिमोझी करुणानिधि (डीएमके)

6-सुप्रिया सुले (एनसीपी)

7-श्रीकांत शिंदे (एनसीपी)

पाकिस्तान को बेनकाब करने विदेश जाएंगे थरूर, ओवैसी समेत कई सांसद

‘कांग्रेस की लिस्ट में शशि थरूर का नाम नहीं’

सबसे दिलचस्प बात यह है कि केंद्र सरकार की ओर से जारी नामों में कांग्रेस नेता शशि थरूर का नाम भी शामिल है और उन्हें अमेरिका ज़ोन की जिम्मेदारी दी गई है. इसके अलावा वे कुछ यूरोपीय देशों में भी भारत का पक्ष रखेंगे. हालांकि, कांग्रेस पार्टी की ओर से जारी की गई सूची में थरूर का नाम नहीं है.

कांग्रेस ने दिए अपने चार अलग नाम

जयराम रमेश ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, ‘कल सुबह संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने कांग्रेस अध्यक्ष और लोकसभा में विपक्ष के नेता से बात की. कांग्रेस से पाकिस्तान से आतंकवाद पर भारत का रुख स्पष्ट करने के लिए विदेश भेजे जाने वाले प्रतिनिधिमंडलों के लिए 4 सांसदों के नाम प्रस्तुत करने को कहा गया. कल 16 मई को दोपहर तक, लोकसभा में विपक्ष के नेता ने संसदीय कार्य मंत्री को कांग्रेस की ओर से निम्नलिखित नाम देते हुए पत्र लिखा. वे नाम इस प्रकार हैं:

1-आनंद शर्मा – पूर्व केंद्रीय मंत्री

2-गौरव गोगोई – कांग्रेस लोकसभा के उप नेता

3-डॉ. सैयद नसीर हुसैन – राज्यसभा सांसद

4-राजा बरार – लोकसभा सांसद

इन चार नामों में शशि थरूर का नाम नहीं है, जिससे राजनीतिक विवाद की संभावना बढ़ गई है.

थरूर एक्स पर दी प्रतिक्रिया

इस बीच शशि थरूर ने भी इस मुद्दे पर एक्स पर अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने लिखा, ‘भारत सरकार ने मुझे पांच प्रमुख देशों के दौरे पर जाने वाले सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल में शामिल किया है, यह मेरे लिए सम्मान की बात है. जब देशहित की बात हो, तो मैं कभी पीछे नहीं हटूंगा. जय हिंद!” उनका यह बयान यह संकेत देता है कि वे प्रतिनिधिमंडल में शामिल होने को लेकर पूरी तरह तैयार हैं.

थरूर के नाम को लेकर पार्टी के भीतर असमंजस

बता दें कि जब से सरकार की सूची में थरूर का नाम सामने आया है, तब से कांग्रेस के भीतर इसपर मतभेद की स्थिति बनी हुई है. पार्टी का कहना है कि प्रतिनिधियों के नाम तय करने का अधिकार कांग्रेस का है, और इस फैसले में थरूर को शामिल नहीं किया गया है. सूत्रों का कहना है कि राहुल गांधी द्वारा अंतिम रूप से जो नाम भेजे गए हैं, उनमें शशि थरूर नहीं हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

16 + 18 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।