Shashi Tharoor ने PM Modi को Prime Asset Kaha
Girl in a jacket

‘प्रधानमंत्री भारत के लिए प्राइम एसेट हैं’, Operation sindoor सिंदूर पर Shashi Tharoor ने की PM Modi की तारीफ

Rajnath Singh

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और तिरुवनंतपुरम से सांसद शशि थरूर (Shashi Tharoor) ने एक बार फिर अपनी लीग से अलग हटकर बयान दिया। साथ ही उन्होंने कई सवालों के जवाब दिए। शशि थरूर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) की तारीफ करते हुए उन्हें भारत के लिए ‘प्राइम एसेट’ (Prime Asset) बताया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शशि थरूर ने अपने लेख में पीएम मोदी की ऊर्जा, गतिशीलता और वैश्विक मंच पर संवाद करने की तत्परता को भारत की कूटनीतिक ताकत का अहम हिस्सा बताया। यह बयान ऐसे समय आया है, जब कांग्रेस लगातार मोदी सरकार की विदेश नीति की आलोचना कर रही है। इस तरह एक बार फिर शशि थरूर और कांग्रेस पार्टी के बीच अंदरूनी मतभेद सामने आ गए हैं।

भारत की कूटनीतिक पहल की तारीफ

Shashi Tharoor ने अपने लेख में ‘Operation sindoor’ के बाद भारत की कूटनीतिक पहल की तारीफ की, जिसे उन्होंने ‘राष्ट्रीय संकल्प और प्रभावी संचार’ का उदाहरण बताया। थरूर ने इसे एकजुट भारत की ताकत का प्रतीक माना। उन्होंने कहा कि इस ऑपरेशन के जरिए भारत ने न सिर्फ सैन्य दृढ़ता दिखाई, बल्कि कूटनीतिक स्तर पर भी अपनी बात प्रभावी ढंग से रखी।

पीएमओ ने शेयर किया थरूर का लेख

प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) ने कांग्रेस नेता शशि थरूर द्वारा X पर लिखे गए लेख को शेयर किया। लेख को शेयर करते हुए लिखा- “लोकसभा सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. शशि थरूर लिखते हैं- ऑपरेशन सिंदूर की वैश्विक पहुंच से सबक।” वहीं, भाजपा ने थरूर के लेख को लेकर कांग्रेस की आलोचना की और कहा कि यह राहुल गांधी के रुख के विपरीत है। भाजपा प्रवक्ता प्रदीप भंडारी ने एक्स पर प्रधानमंत्री मोदी की अंतरराष्ट्रीय भागीदारी से भारत को मिलने वाले लाभों को थरूर द्वारा मान्यता दिए जाने के बारे में पोस्ट किया।

थरूर ने पार्टी नेताओं से मतभेद स्वीकार किए

आपको बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब Shashi Tharoor ने मोदी की तारीफ की हो। इससे पहले भी वे रूस-यूक्रेन युद्ध और पीएम मोदी की अमेरिका यात्रा के संदर्भ में भारत की तटस्थ नीति की तारीफ कर चुके हैं। हाल ही में शशि थरूर ने पार्टी के कुछ नेताओं से मतभेद स्वीकार किए, हालांकि उन्होंने इसे सामान्य वैचारिक असहमति बताया। थरूर ने स्पष्ट किया कि वे पिछले 16 वर्षों से कांग्रेस के प्रति वफादार हैं और उनकी प्राथमिकता राष्ट्रीय हित है, दलीय राजनीति नहीं।

Also Read- ‘OP Sindoor ने सभी लक्ष्य पूरे किए, आतंकियों के मन में खौफ भरा’- Rajnath Singh

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

five × 5 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।