शरद यादव : भाजपा सरकार से तंग आ चुके हैं लोग, परिवर्तन चाहते हैं - Punjab Kesari
Girl in a jacket

शरद यादव : भाजपा सरकार से तंग आ चुके हैं लोग, परिवर्तन चाहते हैं

लोकतांत्रिक जनता दल के संरक्षक शरद यादव ने आज कहा कि हाल में हुए उपचुनाव के परिणाम दिखाते

मुम्बई : लोकतांत्रिक जनता दल के संरक्षक शरद यादव ने आज कहा कि हाल में हुए उपचुनाव के परिणाम दिखाते हैं कि देश ‘‘बेचैन’’ है और परिवर्तन चाह रहा है। जदयू के पूर्व अध्यक्ष यादव ने राजद नेता लालू प्रसाद यादव से मुलाकात की जिनका यहां स्थित एशियन हर्ट इंस्टीट्यूट में इलाज चल रहा है। दोनों नेता एक घंटे से अधिक समय तक साथ रहे। लालू को गत 16 मई को चिकित्सकीय आधार पर 42 दिन की जमानत मिली थी। वह एक पखवाड़ा पहले हृदय संबंधी समस्याओं के इलाज के लिए यहां पहुंचे थे।

शरद यादव ने कहा कि लोग भाजपा नीत केंद्र सरकार से तंग आ चुके हैं। यादव ने पीटीआई से कहा, ‘‘उपचुनाव के परिणाम भाजपा के लिए स्पष्ट संकेत हैं। देश बेचैन है और परिवर्तन चाह रहा है।’’ उन्होंने कहा,‘‘विपक्षी दल भाजपा से लड़ने के लिए एक साझा आधार खोजने का प्रयास कर रहे हैं। मुझे विश्वास है कि विपक्षी एकता के प्रयास सफल होंगे।’’ यादव मुंबई शिक्षक और मुंबई स्नातक विधान परिषद निर्वाचन क्षेत्र चुनाव के लिए मुम्बई में हैं जो कि 25 जून को होने वाला है। लोकतांत्रिक जनता दल यह चुनाव लड़ रहा है।

देश और दुनिया का हाल जानने के लिए जुड़े रहे पंजाब केसरी के साथ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।