साइकिल यात्रा का निमंत्रण देने निकले तेज प्रताप यादव साइकिल से गिरे - Punjab Kesari
Girl in a jacket

साइकिल यात्रा का निमंत्रण देने निकले तेज प्रताप यादव साइकिल से गिरे

आरजेडी 28 जुलाई से साइकिल रैली की शुरुआत करने जा रही है। वही , आज (गुरुवार) सुबह आरजेडी

आरजेडी 28 जुलाई से साइकिल रैली की शुरुआत करने जा रही है। वही , आज (गुरुवार) सुबह आरजेडी प्रमुख लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप जिम से लौटते वक्‍त लोगों को 28 जुलाई से होने वाली तेजस्‍वी यादव की साइकिल यात्रा का निमंत्रण देने साइकिल से निकले थे कि दुर्घटना हो गई।

आपको बता दे कि साइकिल यात्रा के दौरान गिरने से पहले मीडिया से उन्होंने कहा कि ‘पेट्रोल-डीजल के दाम महंगे हो गये हैं। इसलिए अब साइकिल चलाना ही अच्छा है। इससे स्वस्थ्य रहने पर भी मदद मिलेगी। हालांकि, जब तेज प्रताप गिरे, उस वक्त उनके पीछे सुरक्षा में तैनात जवान के साथ-साथ समर्थक भी चल रहे थे। तेज प्रताप के हाथ में हल्की चोट आई है।

चाय के बाद अब महुआ में ‘सत्तू पार्टी’ करेंगे तेजप्रताप

वही , तेज प्रताप ने कहा कि साइकिल से घर लौट रहा हूं। लोगों में जागरुकता लाने के लिए साइकिल से चल रहे हैं। मैं स्पोर्ट्समैन हूं और गिरने से कोई फर्क नहीं पड़ता है। साइकिल चलाकर दुश्मनों को ललकार रहा हूं। हम गिरेंगे, उठेंगे और फिर साइकिल चलाएंगे। कोई क्या सोचता है इससे मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता है। हमारा एक ही मकसद है एनडीए को सत्ता से उखाड़ फेंकना।

गौरतलब है कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के नेतृत्व में 28 जुलाई को आरजेडी साइकिल मार्च निकाल रही है। बुधवार को मीडिया से बात करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा था कि राज्य में अपराधी बेलगाम हैं। सुखाड़ से किसान परेशान हैं। राज्य में सरकार नाम की कोई चीज नहीं है इसलिए हम साइकिल मार्च निकालेंगे। यह साइकिल यात्रा गया के गांधी मैदान से शुरू होकर पटना तक आएगी।

इससे पहले आरेजडी नेता ने बुधवार को मुजफ्फरपुर पहुंचकर नीतीश सरकार पर कई सवाल खड़े किए। मुजफ्फरपुर बालिका गृह मामले में तेजस्वी यादव ने नीतीश सरकार से सीबीआाई मांग करते हुए कहा कि वह डर रहे हैं। इस मामले से खुद को बचाने के लिए वह पीछे हट रहे हैं। और अब तक चुप्पी साध रखे हैं। बिहार में कई बालिका गृह में ऐसा मामला सामने आ रही है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

19 − 6 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।