पुणे: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एसपी) के अध्यक्ष शरद पवार ने स्वास्थ्य कारणों के चलते अपने आज के कई कार्यक्रम रद्द कर दिए गए हैं। पार्टी की पुणे ईकाई ने यह जानकारी दी है। राकांपा (एपसी) की पुणे ईकाई के अध्यक्ष प्रशांत जगताप ने रविवार को जारी एक बयान में बताया कि जब वह दिन में अपनी बेटी और मौजूदा सांसद सुप्रिया सुले के समर्थन में बारामती में एक रैली को संबोधित कर रहे थे तो उस समय पवार को गले में कुछ परेशानी हुई थी।
उन्होंने कहा कि पवार के स्वास्थ्य कारणों के चलते आज होने वाली राजनीतिक रैलियों समेत उनके सभी कार्यक्रमों को रद्द कर दिया गया है। राकांपा (एसपी) अध्यक्ष बारामती स्थित अपने घर पर आराम कर रहे हैं। शरद पवार महाराष्ट्र में लोकसभा चुनाव के लिए अपनी पार्टी के उम्मीदवारों के लिए सक्रिय रूप से प्रचार-प्रसार कर रहे थे।
बारामती लोकसभा सीट पर उनकी बेटी और तीन बार की सांसद सुप्रिया सुले का मुकाबला उनके भतीजे और महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार की पत्नी सुनेत्रा पवार से है।आपको बता दे कि बारामति सीट सहित राज्य की 11 लोकसबा सीट पर 7 मई को मतदान होंगे।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।