राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश की जीत से निकली बात दूर तलक जाएगी– शाहनवाज़ हुसैन - Punjab Kesari
Girl in a jacket

राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश की जीत से निकली बात दूर तलक जाएगी– शाहनवाज़ हुसैन

NULL

राज्यसभा के उपसभापति पद पर एनडीए के उम्मीदवार श्री हरिवंश नारायण सिंह का विराजमान होना एक बार फिर ये साबित करता है कि संसद के ऊपरी सदन में भी मोदी सरकार मजबूत है और कांग्रेस चाहे कितने भी रोड़े अटका ले सरकार को देशहित में अहम फैसले लेने से रोकना नामुमकिन होगा। जिन सांसदों ने श्री हरिवंश नारायण सिंह की जीत में भागीदारी निभाई वो वाकई बधाई के हकदार हैं।

shahnavaz hussain

हरिवंश नारायण सिंह जितने सुलझे हुए और मृदुभाषी नेता हैं उनके उपसभाति के पद पर विराजमान होने से न सिर्फ सदन की शोभा बढ़ेगी बल्कि सदन की कार्यवाही भी सुचारु रुप से चलेगी। हरिवंश जी कलम के धनी हैं, बहुत अच्छे पत्रकार रहे हैं… 4 दशक का पत्रकारिता का उनका अनुभव है.. बतौर सांसद भी उनकी छवि शानदार रही है.. ये सौभाग्य है कि राज्यसभा के उपसभापति जैसे अहम पद पर वो विराजमान हुए हैं।

shahnavaz hussain

कांग्रेस ने हमेशा ये मुगालता पाला कि संसद के ऊपरी सदन में वो सरकार के विकास रथ को पटरी से उतारने में कामयाब रहेंगे लेकिन उन्हें ये समझ लेना चाहिए कि उनकी मंशा अब सफल होने वाली नहीं है। जो लोग पिछले 4 साल से लगातार ‘मोदी सरकार हटाओ’ अभियान में लगे रहे, उन्हें भी श्री हरिवंश नारायण जी की जीत से कड़ा संदेश गया है। 2019 के चुनाव से पहले मोदी सरकार की ये बड़ी जीत है।

shahnavaz hussain

मोदी सरकार का अब तक का कार्यकाल देश के लिए अहम फैसलों का साल रहा है। लेकिन तमाम फैसलों की विपक्ष ने आचोलनाएं की, सरकार को घेरने की कोशिश की लेकिन आईएमएफ की ताजा रिपोर्ट ने बता दिया है मोदी सरकार की आर्थिक नीति सही दिशा में थी।

shahnavaz hussain

आईएमएफ ने न सिर्फ भारत सरकार पर भरोसा जताया है बल्कि भारतीय इकोनोमी को विकास का ‘हाथी’ कहा है.. आईएमएफ के मुताबिक अगले तीन दशक तक भारत दुनिया की इकोनोमी को चलाने वाला यानी ग्लोबल इकोनोमी का ग्रोथ इँजन बन जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

12 + 1 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।