शाह ने सीआरपीएफ की वीआईपी सुरक्षा इकाई के नये लोगों का किया अनावरण - Punjab Kesari
Girl in a jacket

शाह ने सीआरपीएफ की वीआईपी सुरक्षा इकाई के नये लोगों का किया अनावरण

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को सीआरपीएफ के वीआईपी सुरक्षा प्रकोष्ठ के लिए एक नये लोगो

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को सीआरपीएफ के वीआईपी सुरक्षा प्रकोष्ठ के लिए एक नये लोगो का अनावरण किया, जो गांधी परिवार के सदस्यों तथा कुछ केंद्रीय मंत्रियों समेत 59 ऐसे लोगों की सुरक्षा संभालता है। 
शाह ने कहा कि गरुड़, तलवार और कवच के साथ नया लोगो इस इकाई को अलग पहचान देगा। गृह मंत्री ने एक समारोह में नये लोगो का अनावरण किया जहां उन्होंने सीआरपीएफ के लिए नये मुख्यालय का शिलान्यास किया। 
इसके तहत जिन 59 लोगों को सुरक्षा प्राप्त है, उनमें से 15 को ‘जेड प्लस’ श्रेणी की, 21 को ‘जेड’ श्रेणी की तथा बाकी 23 को अन्य विभिन्न श्रेणियों के तहत सुरक्षा मिली हुई है। 
इन वीआईपी में खुद अमित शाह शामिल हैं। इसमें हाल ही में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, उनकी पत्नी गुरशरण कौर,कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, उनके पुत्र राहुल गांधी तथा बेटी प्रियंका गांधी को शामिल किया गया है जिन्हें पहले एसपीजी सुरक्षा प्राप्त थी। 
इनके अलावा सीआरपीएफ की वीआईपी सुरक्षा का लाभ केद्रीय मंत्रियों नितिन गडकरी और रविशंकर प्रसाद, उद्योगपति मुकेश अंबानी तथा उनकी पत्नी नीता अंबानी समेत अन्य को मिल रहा है। 
सीआरपीएफ के महानिरीक्षक (आसूचना) प्रदीप कुमार सिंह ने कहा, ‘‘यह इकाई के लिए ऐतिहासिक दिन है जो सर्वोच्च समर्पण और अनुशासन के साथ काम करती है। वीआईपी सुरक्षा अब हमारे लिए महत्वपूर्ण कार्य है। इस चिह्न को अब इस इकाई के सभी कमांडो धारण करेंगे।’’ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।