शाह ने की मोदी की प्रशंसा, बोले- मोदी कर रहे हैं देश का आर्थिक एकीकरण - Punjab Kesari
Girl in a jacket

शाह ने की मोदी की प्रशंसा, बोले- मोदी कर रहे हैं देश का आर्थिक एकीकरण

NULL

भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सरदार पटेल और बीआर अंबेडकर के समकक्ष रखते हुए कहा कि पटेल ने देश का क्षेत्रीय एकीकरण किया था, अंबेडकर ने सामाजिक एकीकरण किया था और अब मोदी ने भारत का आर्थिक एकीकरण शुरू कर दिया है। प्रधानमंत्री के 67वें जन्मदिन के अवसर पर उनकी प्रशंसा करते हुए शाह ने कहा कि मोदी का जीवन कई मायनों में भारत की विचारधारा का साकार रूप है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री की गरीबों की आकांक्षाओं के प्रति संवेदनशीलता के चलते ही गरीबी उन्मूलन के ऐतिहासिक कदम उतने बड़े स्तर पर आकार ले रहे हैं, जिसके बारे में भारत के इतिहास में कभी सुना ही नहीं गया।

शाह ने कहा कि मोदी सरकार में ईमानदार करदाताओं, जिनमें अधिकतर मध्यम वर्ग से ताल्लुक रखते हैं, को लगता है कि कालेधन और भ्रष्टाचार पर नोटबंदी और बेनामी संपथि कानून जैसे विभिन्न कदमों के साथ की गयी कार्वाई के बाद उनकी अहमियत बढ़ी है। पिछले दिनों आरबीआई ने बताया था कि नोटबंदी के बाद 99 प्रतिशत पुराने नोट बैंकों में जमा हो गये, जिसके बाद विपक्षी दलों ने इस कदम को लेकर सरकार के दावों की तीखी आलोचना की, लेकिन भाजपा का कहना है कि इस कदम से पारदर्शिता बढ़ी है और संगठित अर्थव्यवस्था का विस्तार हुआ है।

शाह ने एक ब्लॉग में लिखा, भारत सरदार पटेल को हमारे देश के क्षेत्रीय एकीकरण के लिए याद करता है और हम सामाजिक एकीकरण में बाबासाहब अंबेडकर की भूमिका को याद करते हैं। इसी तरह जनधन योजना से लेकर जीएसटी तक विभिन्न पहलों के साथ नरेंद्र भाई ने भारत के आर्थिक एकीकरण की शुरूआत कर दी है। प्रधानमंत्री के आलोचकों पर निशाना साधते हुए भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि मोदी ने भ्रष्टाचार और यथास्थिति के खिलाफ कई कदम उठाये हैं। अंतत: कुछ चुनिंदा लोगों के विशेषाधिकार का समय अब गुजर गया है और गरीबों को उनका हिस्सा मिल रहा है। मोदी के साथ अपने दशकों पुराने साथ को याद करते हुए शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री ने कभी अपना जन्मदिन नहीं मनाया। प्रधान सेवक मोदी का जन्मदिन मनाने का सर्वश्रेष्ठ तरीका सेवा है।

उन्होंने कहा कि मोदी का दिल गरीबों, वंचितों, शोषितों और देश के किसानों के लिए धड़कता है। शाह ने कहा कि गरीबों के कल्याण के लिए प्रधानमंत्री की गहरी चिंता ने उन्हें बहुत कम उम्र से राष्ट्रनिर्माण में समर्पित होने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने ब्लॉग में लिखा, इंडिया फर्स्ट एक विचार है जो नरेंद्र भाई ने अपने जीवन के हर क्षण में जिया है। भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि लोग मोदी को करऊणामयी नेता के तौर पर देखते हैं। उन्होंने कहा, लोग उन्हें अपना समझते हैं, ऐसा व्यक्ति समझते हैं जो उनके और राष्ट्र के कल्याण के लिए निस्वार्थ 24 घंटे काम कर रहा है। उनकी लोकप्रियता सारी सीमाएं पार कर चुकी है।

शाह ने कहा कि वह सबसे पहले मोदी से युवा भाजपा कार्यकर्ता के रूप मे मिले थे और दोनों में से कोई भी सत्ता में नहीं था क्योंकि तब भाजपा उतनी बड़ी शक्ति नहीं थी जितनी आज बन गयी है। लेकिन महत्वपूर्ण बात यह थी कि दोनों ने अपना हर क्षण भारत के कल्याण के लिए लगा दिया। उन्होंने देश के भले के लिए मोदी के संकल्प और प्रतिबद्धता को रेखांकित करते हुए मुद्रा योजना, जनधन खातों, सर्जिकल स्ट्राइक तथा नोटबंदी का जिक्र किया और कहा, हम देश की सेवा करते रहेंगे और उनका साथ देते रहेंगे ताकि वह भारत को सफलता और गौरव की नयी ऊंचाइयों पर ले जाएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।