महिलाअों के आगे अश्‍लील हरकतें करने वाला सेक्स एडिक्ट गिरफ्तार, 25 केस हैं दर्ज - Punjab Kesari
Girl in a jacket

महिलाअों के आगे अश्‍लील हरकतें करने वाला सेक्स एडिक्ट गिरफ्तार, 25 केस हैं दर्ज

NULL

नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस ने एक ऐसे सनकी शख्स को गिरफ्तार किया है, जो महिलाओं से सरेआम छेड़छाड़ और हस्तमैथुन करने वाले सेक्स एडिक्ट ने आखिरकार एक युवती को अपनी हवस का शिकार बना ही डाला। उसने वसन्त कुंज में एक महिला के घर में घुसकर उसके साथ रेप किया। चौकानें वाली बात ये है कि आरोपी 15 अप्रैल को ही एक महिला के सामने अश्लील हरकत करने के आरोप में जेल गया था और हाल ही में बेल पर आया था। पुलिस के मुताबिक इस शख्स पर महिलाओं के सामने अश्लील हरकत करने और छेड़छाड़ के करीब 25 केस पहले से ही दर्ज हैं।

ताजा मामला 29 मई का है। जब आरोपी संदीप चौहान वसंत कुंज इलाके में किराए के मकान में रहने वाली एक महिला के घर के अंदर घुस गया और महिला के घर का दरवाजा अंदर से बंद कर लिया। फिर महिला के हाथ पैर बांध दिए और उसके यहां बैठकर शराब पी।उसके बाद महिला के साथ रेप किया और उसे जान से मारने की कोशिश की.वह घर में रात 9:30 बजे से सुबह 4 बजे तक रहा और फिर वारदात को अंजाम देने के बाद चला गया। महिला ने अगले दिन अपने आफिस के लोगों को आपबीती बताई। फिर उसके सहयोगी उसे वसंत कुंज नार्थ पुलिस थाने ले गए।

महिला की बात सुनने के बाद पुलिस को समझ में आ गया कि ऐसी वारदात कौन कर सकता है। पुलिस ने महिला को आरोपी संदीप चौहान की तस्वीर दिखाई तो महिला ने उसे पहचान लिया और फिर पुलिस ने रेप और जान से मारने की कोशिश के आरोप में संदीप चौहान को गिरफ्तार कर लिया।

महिलाओं के सामने मस्टरबेट कर भाग जाता था आरोपी

पुलिस ने बताया कि पेशे से ताइक्वांडो ट्रेनर संदीप चौहान की दक्षिणी दिल्ली के वसंत कुंज और उसके आसपास के इलाकों में दहशत है।  आरोपी संदीप चौहान साइको सेक्स एडिक्ट है और उसके खिलाफ महिलाओं के सामने सरेआम हस्तमैथुन (मस्टरबेट) करने के कई मामले दर्ज हैं। इसी तरह का एक मामला वसंतकुंज इलाके में करीब डेढ़ महीने पहले सामने आया था। सेक्स साइको संदीप ने तब वसंतकुंज के डी ब्लॉक में रहने वाली एक महिला को डोरबेल बजाकर बाहर बुलाया और जैसे ही महिला गेट पर आई, संदीप उनके सामने ही मस्टरबेट करने लगा। महिला जब तक शोर मचाकर पड़ोसियों को बुलाती, संदीप वहां से भाग चुका था। उसकी यह पूरी हरकत वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी।

12 अप्रैल को संदीप ने वसंत कुंज इलाके के एक घर कुछ इसी तरह की घटना को अंजाम दिया था। उसकी पूरी हरकत सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी थी और उसी केस में वो जेल में था। पुलिस के मुताबिक संदीप दिल्ली के नामी स्कूल में पढ़ा है और ग्रेजुएट भी है.उसकी 12 साल की एक बेटी भी है।पुलिस के मुताबिक इस सनकी के चंगुल से बचने के लिए एक लड़की को करीब एक साल पहले छत से भी कूदना पड़ा था, जो अब तक कोमा में है।संदीप पर इस तरह के 20 मामले दर्ज हैं।

 

देश और दुनिया का हाल जानने के लिए जुड़े रहे पंजाब केसरी के साथ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।