पीएम मोदी सहित कई दिग्गज नेताओं ने कुलभूषण जाधव पर ICJ के फैसले का किया स्वागत - Punjab Kesari
Girl in a jacket

पीएम मोदी सहित कई दिग्गज नेताओं ने कुलभूषण जाधव पर ICJ के फैसले का किया स्वागत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को अंतरराष्ट्रीय न्याय अदालत द्वारा भारतीय नागरिक कुलभूषण जाधव मामले में मौत की

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने  बुधवार को अंतरराष्ट्रीय न्याय अदालत द्वारा भारतीय नागरिक कुलभूषण जाधव मामले में मौत की सजा पर रोक लगाए जाने का स्वागत किया।  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया है कि आईसीजे के फैसले का हम स्वागत करते हैं। सत्य और न्याय की हमेशा रक्षा होनी चाहिए।
1563377594 1
प्रधानमंत्री ने अपने ट्वीट में यह भी लिखा कि आईसीजे को इस निर्णय के लिए बधाई, क्योंकि इस पर फैसला करने के लिए तथ्यों का अध्ययन करना पड़ा होगा।मुझे विश्वास है कि कुलभूषण जाधव को न्याय मिलेगा।  हमारी सरकार, भारत के हर नागरिक की सुरक्षा और देखभाल के लिए हमेशा काम करेगी। हर भारतीय को बचाया जाएगा। 
साथ ही राजनाथ सिंह ने भी आईसीजे के फैसले का स्वागत किया और ट्वीट कर कहा , “कुलभूषण जाधव पर ICJ का फैसला भारत के लिए बड़ी जीत है आईसीजे ने पाकिस्तान को जाधव तक कांसुलर एक्सेस देने और उन्हें सजा की समीक्षा करने का निर्देश देने का निर्देश दिया और सजा एक स्वागत योग्य निर्णय है।”
1563377658 6
वहीं, कांग्रेस के दिग्गज नेता पी चिंदबरम ने ट्वीट करते हुए कहा है कि आईसीजे का निर्णय सही अर्थों में ‘न्याय को दर्शाने वाला है।  इस निर्णय ने मानवाधिकारों की रक्षा है, और विधि की प्रक्रिया का पूर्णत: पालन किया गया है। 
1563377737 chid
इसके आलावा केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने ट्वीट कर कहा , ” भारत के लिए यह बड़ी कूटनीतिक जीत है। मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज और हरीश साल्वे को बधाई देता हूं। इन्होंने ही आईसीजे के सामने इस मुद्दे को ठीक ढंग से रखा, और साबित किया कि कुलभूषण निर्दोष हैं। हम चाहते हैं कि मां भारती का बेटा अपने देश वापस आए।”
1563377676 5
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने आईसीजे के फैसले का स्वागत करते हुए कुलभूषण यादव मामले पर ट्वीट किया।   केजरीवाल ने कहा ‘‘ कुलभूषण जाधव की मृत्युदंड की सजा पर रोक लगाने और राजनयिक पहुंच मुहैया कराने के अंतरराष्ट्रीय न्याय अदालत के फैसले का गर्मजोशी से स्वागत करता हूं। सच और न्याय की जीत हुई। हमारे देश के इस बेटे को जल्द अपने देश भेजा जाना चाहिए ताकि वह अपने परिवार से मिल सके।’’ 
1563377684 4

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ten + 13 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।