महाराष्ट्र समेत कई राज्यों में आज तेज बारिश के आसार, केरल में बारिश से 9 लोगों की मौत - Punjab Kesari
Girl in a jacket

महाराष्ट्र समेत कई राज्यों में आज तेज बारिश के आसार, केरल में बारिश से 9 लोगों की मौत

NULL

महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में समय से पहले आए मॉनसून ने आम लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। मौसम ‌‌विभाग ने आज भी तेज बा‌रिश की चेतावनी दी है। उधर दक्षिण पश्चिमी मॉनसून के उत्तर दिशा में बढ़ने के साथ ही देश के पश्चिमी तट पर भारी बारिश हो रही है। इसी कड़ी में मुंबई और दक्षिण महाराष्ट्र में आज भी भारी बारिश होने के आसार हैं। मौसम विभाग के अनुसार, महाराष्ट्र के तटीय इलाकों में 60 किमी प्रति घंटे की रफ़्तार से आंधी-तूफान आने के आसार हैं और यहां तेज बारिश हो सकती है।

उधर, केरल में भी आज भारी बारिश के आसार हैं। यहां पिछले 48 घंटे में हुई तेज बारिश के कारण 9 लोगों की मौत हो गई। इदुक्की, कोझिकोड और कन्नूर में भी भारी बारिश दर्ज की गई। यहां तेज बारिश के कारण कई इलाकों में फसलें तबाह हो गई।

कर्नाटक में भले ही लोगों को बारिश से राहत मिली हो, लेकिन बेंगलुरु के कई इलाकों में बारिश के कारण मलेरिया, डेंगू जैसी बीमारियां पनप रही हैं। कई लोगों इसकी चपेट में भी आए हैं। वहीं, मौसम विभाग ने दक्षिण कन्नड़ और उडुपी में भारी बारिश की संभावना जताई है।

मौसम विभाग ने मछुआरों को गहरे समु्द्र में नहीं जाने की सलाह दी है। इसके अलावा नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, केरल, महाराष्ट्र में कुछ स्थानों पर बहुत भारी बारिश होने का अलर्ट जारी किया है।

 

 

देश की हर छोटी-बड़ी खबर जानने के लिए पढ़े पंजाब केसरी अखबार।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।