बिहार में सात निश्चय योजनाओं से होगा विकास - Punjab Kesari
Girl in a jacket

बिहार में सात निश्चय योजनाओं से होगा विकास

NULL

बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज कहा कि उनकी सरकार राज्य में विकास के लिए सात निश्चय योजना पर सतत कार्य कर रही है।श्री कुमार ने ‘विकास समीक्षा यात्रा’ के दूसरे चरण में आज जमुई जिले के काला गांव में दो अरब 46 करोड़ 67 लाख 53 हजार 512 रुपये की लागत से 322 योजनाओं का शिलान्यास एवं 520 योजनाओं का उद्घाटन किया। श्री कुमार गांव के महादलित टोला भी गये और सात निश्चय योजना के तहत ग्रामीण सड़क, पेयजल और अभियंत्रण महाविद्यालय भवन का शिलान्यास किया।

इसके बाद मुख्यमंत्री ने जिनहारा उच्च विद्यालय के मैदान में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि बिहार में सात निश्चय योजना के तहत विकास के कार्य चल रहे हैं और इसमें कोताही बरतने वाले अधिकारी दंडित किये जायेंगे। सरकार का एकमात्र उद्देश्य विकास है। उन्होंने कहा कि बिहार में कानून का राज स्थापित है और कानून से खिलवाड़ करने वाला चाहे छोटा हो या बड़े, उसे माफ नहीं किया जायेगा।

श्री कुमार ने कहा कि राज्य से दहेज प्रथा और बाल विवाह जैसी सामाजिक कुरीतियों को समाप्त करने के लिए सरकार अभियान चला रही है। उन्होंने अभियान में आमलोगों से भी सहयोग की अपील करते हुए कहा कि इन कुरीतियों पर विजय के लिए लोगों का सहयोग जरूरी है। मुख्यमंत्री ने कहा कि कुछ लोग समाज को तोड़ने की कोशिश में लगे है, लेकिन कानून ऐसे लोगों को नहीं छोड़गा। उन्होंने कहा कि बाल विवाह और दहेज प्रथा के खिलाफ बिहार में 21 जनवरी को सबसे बड़ मानव श्रृंखला बनायी जायेगी।

उन्होंने मानव श्रृंखला में अधिक से अधिक लोगों को शामिल होने की अपील की। सभा की समाप्ति पर मुख्यमंत्री मुंगेर के लिए रवाना हो गये। यात्रा के दूसरे चरण के तहत मुंगेर पहुंचे मुख्यमंत्री ने वहां आयोजित एक जनसभा को संबोधित करते हुए सरकार की उपलब्धियां गिनाई और कहा कि उनकी सरकार राज्य के सर्वांगीण विकास के कृतसंकल्पित है। सरकार वर्ष 2018 के दिसम्बर माह तक राज्य के हर व्यक्ति के घर तक बिजली कनेक्शन उपलब्ध करा देगी।

उन्होंने राज्य में चोरी छिपे शराब की बिक्री को रोकने के लिए कठोर कदम उठाने की घोषणा की। श्री कुमार ने कहा कि राज्य मुख्यालय में पुलिस महानिरीक्षक(मद्यनिषेध) के अधीन एक ऐसी प्रणाली विकसित की जा रही है कि राज्य के किसी कोने से नागरिक मुख्यालय को यदि शराब से संबंधित सूचना देता है तो सरकारी तंत्र शराब माफिया के विरुद्ध त्वरित कार्रवाई करेगा। इस मौके पर जल संसाधन मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह और शैलेश कुमार ने भी सभा को संबोधित किया।

हमारी मुख्य खबरों के लिए यह क्लिक करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।