रेत में छुपा कर ले जा रही अवैध शराब जब्त - Punjab Kesari
Girl in a jacket

रेत में छुपा कर ले जा रही अवैध शराब जब्त

NULL

विदिशा: जिले के विकासखंड गंजबासौदा में अवैध शराब का कारोबार इतना बढ़ गया है कि शराब करोबारी शराब का अवैध परिवहन करने के लिए नए नए तरीके अपना रहे हैं। कल पुलिस ने एक ट्रेक्टर-ट्राली रोक कर उसकी तलाशी ली तो रेत से भरी ट्राली के नीचे 6 पेटी अवैध शराब ले जाई जा रही थी।

पुलिस ने ट्रेक्टर, चालक सहित दो युवकों को गिरफ्तार कर आपकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर ट्रेक्टर , ट्राली जब्त कर ली, पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि ग्राम गमाखार के निकट एक ट्रेक्टर-ट्राली में शराब ले जाई  जा रही है।
पुलिस ने तुरंत नाके पर पहुंचकर ट्रेक्टर रोक कर उसकी तलाशी ली तो उसमें रेत के अंदर छुपी हुई शराब की पेटियां रखी हुई पाई गई, पुलिस ने ट्रेक्टर , चालक, और उसके दोनों साथी , गमाखार निवासी संजीव और अंकित को गिरफतार कर लिया, ज्ञात हो कि जिले के विकासखंड गंजबासौदा के आसपास के गांव में बड़े स्तर पर अवैध शराब का कारोबार किया जा रहा है।

सफेद पोस लोगों के संरक्षण में अवैध शराब कारोबारी नगर व आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में शराब पहुंचा रहे है , पुलिस द्वारा की जा रही कार्यवाही से बचने के लिए शराब करोबारी नए नए तरीके अपना रही है। वह शराब बेचने में बच्चों का भी प्रयोग कर रहे है, पिछलें दिनों फ्री गंज क्षेत्र से पुलिस ने एक 10 वर्षीय बालक की तलाशी के दौरान करीब 10 बोतलें शराब की उसके कपड़ों से निकलवाई, शराब विक्रय और परिवहन के प्रतिदिन नए नए तरीके अपना रहे है और समय के अनुसार अपने अवैध कारोबार का तरीका बदलते रहते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।