छत्रपति Sambhaji Nagar में औरंगजेब की कब्र के आसपास बढ़ाई गई सुरक्षा - Punjab Kesari
Girl in a jacket

छत्रपति Sambhaji nagar में औरंगजेब की कब्र के आसपास बढ़ाई गई सुरक्षा

औरंगजेब की कब्र पर सुरक्षा कड़ी, हर आने-जाने वाले की जांच

महाराष्ट्र के छत्रपति संभाजीनगर में औरंगजेब की कब्र के आस-पास सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। कब्र को तोड़ने को लेकर मिल रही धमकियों के चलते, शनि‍वार को जिले के पुलिस अधिकारियों ने कब्र का दौरा किया और स्थिति का जायजा लिया। इस दौरान एसआरपी की एक बैच को तैनात किया गया, जबकि पहले से ही स्थानीय पुलिस की सुरक्षा मौजूद है।

कब्र की सुरक्षा के लिए दो सीनियर इंस्पेक्टर स्तर के अधिकारी 24 घंटे ड्यूटी पर तैनात किए गए हैं। इसके अलावा, कब्र तक जाने वाली सड़क पर दो जगहों पर नाकाबंदी की गई है और दो फिक्स प्वाइंट भी लगाए गए हैं। कब्र पर जाने वाले हर व्यक्ति की जांच की जा रही है और इसके बाद उन्हें जाने दिया जा रहा है।

Maharashtra: विधान परिषद में अनिल परब का विवादित बयान, छत्रपति Sambhaji Maharaj से की तुलना

यह कदम सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने और किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए उठाया गया है। बता दें कि हाल ही में औरंगजेब को लेकर विवाद सामने आया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

3 × five =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।