मोदी के दौरे को लेकर सुरक्षा के इंतजाम - Punjab Kesari
Girl in a jacket

मोदी के दौरे को लेकर सुरक्षा के इंतजाम

NULL

रायपुर : छत्तीसगढ़ के धुर नक्सल प्रभावित बस्तर अंचल में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दौरे को लेकर राज्य में व्यापक तैयारियां हो रही है। बस्तर के बीजापुर जिले में आगामी 14 अप्रैल को पीएम भारत आयुस्मान योजना का शुभारंभ करेंगे। बस्तर के नक्सल प्रभावित जिले से योजना लांच कर सीधे तौर पर एक संदेश देने की कोशिशें होगी। इस मामले में राज्य सरकार भी योजना को अमलीजामा पहनाने में देर नहीं करेगी।

दरअसल, बस्तर से योजना लांच कर चुनावी साल में एक तीर से कई निशाने लगाने की रणनीति नजर आ रही है। बस्तर के दौरे को संवेदनशील मानते हुए राज्य सरकार ने सुरक्षा पर विशेष जोर दिया है। वहीं पीएम की सुरक्षा को लेकर व्यापक तौर इंतजाम किए गए हैं। बस्तर के सभी जिलों में फोर्स की तैनाती रहेगी।

वहीं बीजसपुर जिला मुख्यालय में एक तरह से चप्पे चप्पे पर फोर्स और पुलिस की नजर होगी। हाल में ही बड़ी नक्सली घटनाओं के बाद बस्तर अंचल में चौकसी तेज कर दी गई है। सूत्रों की मानें तो खुफिया तंत्र ने बस्तर में नक्सलियों के सक्रिय होने की सूचना दी है। इस पुख्ता सूचना के बाद से ही यहां अलट कर दिया गया है।

वहीं फोर्स को निगरानी के लिए निर्देश दिए गए हैं। सुरक्षा के हालातों की खुद सीएम वहां जायजा ले रहे हैं। पीएम के दौरे को लेकर वे खुद वहां से एक बार निरीक्षण कर लौट गए हैं। इस मामले में अब नए सिरे से कवायदें जोर पकड़ेगी। पिछली बार भी पीएम दंतेवाड़ा जिले के दौरे पर आए थे।

उस दौरान भी माओवादियों ने बड़ी वारदात की कोशिशें की थी। हालांकि फोर्स की सजगता से कोई घटना नहीं हो पाई। खुफिया सूत्रों ने भोपालपट्टनम के आसपास के ईलाकों में माओवादियों की मौजूदगी की सूचना दी है। इसके बाद से वहां चप्पे चप्पे को खंगाला जा रहा है। पीएम की मौजूदगी में बस्तर में वारदात कर नक्सली अपनी उपस्थिति का अहसास कराने की कोशिशों में हैं।

हमारी मुख्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

11 + eighteen =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।