विपक्ष के हंगामे के बीच पारित हुआ द्वितीय अनुपूरक बजट - Punjab Kesari
Girl in a jacket

विपक्ष के हंगामे के बीच पारित हुआ द्वितीय अनुपूरक बजट

NULL

विधानमंडल के दोनों सदनों की दूसरी पाली में 9598 करोड़ का द्वितीय अनुपूरक बजट विपक्ष के हंगामे के बीच पारित हुआ। बजट में सबसे अधिक 4488 आपदा प्रबंधन और 3077 करोड़ शिक्षा विभाग के लिए है। इनमें 2600 करोड़ नियोजित शिक्षकों के वेतन के लिए रखा गया। उपमुख्यमंत्री सह वित्त मंत्री सुशील कुमार मोदी ने अपने बजट भाषण में विपक्ष पर जमकर प्रहार किया।

उन्होंने कहा कि 2004-05 में राजद की सरकार में योजना मद का बजट सिर्फ 4861 करोड़ था जो एनडीए के शासनकाल में 20 गुणा बढ़कर 80 हजार 791 करोड़ हो गया है। उनके भाषण के दौरान बेल में खड़े राजद विधायकों को कहा कि वे लोग जिन्दगी भर बेल में नारा ही लगाते रहेेंगे। अब लालटेन युग समाप्त हो गया है। अब यह संग्रहालय में रख दिया जायेगा। केन्द्र और राज्य सरका रमिलकर बिहार काक विकास कर रही है।

जहां तक सृजन घोटाले कीबात कर है तो विपक्ष की मांग के 24 घंटे के अन्दर इसकी जांच सीबीआई को सौंप दी गयी। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के राज में एक भी घोटाला करने वाला नहीं बचेगा। उन्होंने कहा कि बिहारके अब सिर्फ 361 गांव बिजली से वंचित है। वहां इसी दिसम्बर तक बिजली आपूर्ति शुरू हो जायेगी। इस साल बाढ़ में प्रभावित 32 लाख परिवारों को छह -छह हजार का भुगतान किया गया। सभी को खाद्य सामग्री का पॉकेट भी दिया गया।

अधिक लेटेस्ट खबरों के लिए यहां क्लिक  करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

eight − 1 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।