पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर से दिल्ली रवाना होगी दूसरी ऑक्सीजन एक्सप्रेस: पीयूष गोयल - Punjab Kesari
Girl in a jacket

पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर से दिल्ली रवाना होगी दूसरी ऑक्सीजन एक्सप्रेस: पीयूष गोयल

पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर से ऑक्सीजन लेकर दूसरी ऑक्सीजन एक्सप्रेस दिल्ली रवाना होगी। रेल मंत्री पीयूष गोयल ने

पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर से ऑक्सीजन लेकर दूसरी ऑक्सीजन एक्सप्रेस दिल्ली रवाना होगी। रेल मंत्री पीयूष गोयल ने शनिवार को ट्वीट किया, ‘‘दिल्ली में मरीजों को तरल चिकित्सीय ऑक्सीजन मुहैया कराने के लिए ऑक्सीजन एक्सप्रेस पर पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर से ऑक्सीजन टैंक रखे जा रहे हैं।’’ 

इसी प्रकार की पहली ट्रेन छत्तीसगढ़ से दिल्ली पहुंची थी, जिसके जरिए 70 टन तरल चिकित्सीय ऑक्सीजन पहुंचाई गई थी। दूसरी ट्रेन के जरिए 120 टन ऑक्सीजन दिल्ली पहुंचाई जाएगी। इधर, दूसरी तरफ, दिल्ली में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से 375 और मरीजों की मौत हो गई, जबकि कोविड-19 के 27,047 नये मामले सामने आये। वहीं संक्रमित होने की दर 32.69 प्रतिशत रही। यह जानकारी दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग की नवीनतम बुलेटिन में दी गयी है।
शुक्रवार को लगातार नौवां दिन था जब दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण से 300 से अधिक मौतें हुईं।बुलेटिन के अनुसार दिल्ली में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 11,49,333 हो गई जिसमें से 10.33 लाख से अधिक संक्रमण मुक्त हो गए हैं। वहीं मृतक संख्या 16,147 है।
ताजा बुलेटिन के अनुसार इस अवधि के दौरान कुल 82,745 नमूनों जांच की गई। दिल्ली में उपचाराधीन मामलों की संख्या 99,361 है। इसके अनुसार दिल्ली में 20,938 बिस्तरों में से मात्र 1,199 खाली हैं। कुल 51616 मरीज घर पर पृथक-वास में ठीक हो रहे हैं। दिल्ली में निषिद्ध क्षेत्रों की संख्या बढ़कर 37,223 हो गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।