सावन का दूसरा सोमवार: बढ़ी कांवड़ियों की भीड़, पुलिस ने संभाला मोर्चा Second Monday Of Sawan: Crowd Of Kanwariyas Increased, Police Took Charge
Girl in a jacket

सावन का दूसरा सोमवार: बढ़ी कांवड़ियों की भीड़, पुलिस ने संभाला मोर्चा

सावन: कांवड़ यात्रा को देखते हुए सभी जिलों में अब यातायात व्यवस्था और सुरक्षा व्यवस्था पर पुलिस पूरी तरीके से मुस्तैद दिखाई दे रही है। ताकि किसी तरीके की कोई दिक्कत कांवड़ियों और आम लोगों को न आए। गौतमबुद्ध नगर जिले में भी पुलिस ने यातायात व्यवस्था और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर अतिरिक्त बल के साथ सुबह से ही मोर्चा संभाल लिया है। ADCP नोएडा मनीष कुमार मिश्र के द्वारा श्रावण मास के द्वितीय सोमवार को मंदिरों की सुरक्षा व्यवस्था तथा श्रद्धालुओं/शिव भक्तों की सुरक्षा के दृष्टिगत तथा कांवड़ शोभा यात्रा को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए नोएडा जोन के विभिन्न क्षेत्रों का निरीक्षण किया गया है। इनमें चिल्ला बॉर्डर, शनि मंदिर, कांवड़ शिविर, डीएनडी शिविर, ओखला पक्षी विहार रूट, कालिंदी कुंज पुल एवं बॉर्डर शामिल हैं।

  • कांवड़ यात्रा की सुरक्षा व्यवस्था पर पुलिस पूरी तरीके से मुस्तैद दिखाई दे रही है
  • गौतमबुद्ध नगर में भी पुलिस ने यातायात व्यवस्था को संभाल लिया है
  • नोएडा जोन के विभिन्न क्षेत्रों का निरीक्षण किया गया है

ADCP ने कांवड़ियों से की मुलाकात



ADCP ने नोएडा के सेक्टर 126 क्षेत्र में कांवड़ियों से मुलाकात की और उनका हालचाल लिया। कांवड़ शिविरों एवं कांवड़ मार्ग का निरीक्षण करते हुए उन्होंने शिविर के अन्दर पानी, बिजली की उचित व्यवस्था के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया। साथ ही साथ कांवड़ शिविरों में विश्राम कर रहे एवं आ रहे शिव भक्तों से बता भी की गई। ADCP ने ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मियों की ब्रीफिंग कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए और सम्बन्धित थाना प्रभारी को निर्देशित किया गया कि कांवड़ यात्रा को लेकर पीसीआर, पीआरवी वाहनों द्वारा लगातार पैट्रोलिंग की जाये व यातायात व्यवस्था को दुरूस्त रखा जाए।

मंदिरों के बाहर भी सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद



सावन के दूसरे सोमवार को देखते हुए मंदिरों के बाहर भी सुरक्षा व्यवस्था को चाक चौबंद कर दिया गया है और यातायात विभाग के पुलिस कर्मियों को जगह-जगह तैनात किया गया है। सावन के दूसरे सोमवार पर जल चढ़ाने वाले श्रद्धालुओं और भक्तजनों का तांता मंदिरों के बाहर लगा है। कावंड यात्रा को लेकर कई निर्देश जारी किया जा रहे हैं। हाल ही में कांवड़ यात्रा को देखते हुए गाजियाबाद में 29 जुलाई से लेकर 2 अगस्त तक सभी स्कूल बंद करने के आदेश जिला अधिकारी इंद्र विक्रम सिंह ने जारी किए। जिले में पहले ही 22 अगस्त से यातायात विभाग ने डायवर्जन प्लान लागू कर दिया था। गाजियाबाद में 29 जुलाई से लेकर 2 अगस्त तक सभी स्कूल बंद करने के आदेश जिला अधिकारी इंद्र विक्रम सिंह ने जारी किए हैं। पुलिस कमिश्नरेट की तरफ से अतिरिक्त संख्या पर पुलिस बल कांवड़ मार्ग पर तैनात किए गए हैं। श्रावण मास 22 जुलाई से प्रारंभ होने तथा मुख्य जलाभिषेक शिवरात्रि 2 अगस्त को होने के कारण गाजियाबाद सीमा से होकर बड़ी संख्या में शिव भक्त हरिद्वार से जल लेकर राजस्थान, हरियाणा, दिल्ली समेत विभिन्न राज्यों और जनपदों में जाते हैं।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

sixteen − one =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।