जेपी समूह की याचिका पर दो सप्ताह तक यथास्थिति बनाए रखने का SC का आदेश - Punjab Kesari
Girl in a jacket

जेपी समूह की याचिका पर दो सप्ताह तक यथास्थिति बनाए रखने का SC का आदेश

अपीलीय न्यायाधिकरण ने 30 जुलाई को जेपी इंफ्राटेक के लिए नए सिरे से बोली लगाने की अनुमति दी

सुप्रीम कोर्ट ने कर्ज में डूबी जेपी इंफ्राटेक के लिए नए सिरे से बोली आमंत्रित करने के राष्ट्रीय कंपनी ला अपीलीय न्यायाधिकरण के आदेश के खिलाफ जेपी समूह की अपील पर दो सप्ताह यथास्थिति बनाए रखने का शुक्रवार को आदेश दिया। 
न्यायमूर्ति ए एम खानविलकर और न्यायमूर्ति दिनेश महेश्वरी की पीठ ने इस मामले में यथास्थिति बनाए रखने का आदेश उस वक्त दिया जब उसे बताया गया कि संसद ने दिवाला और ऋण शोधन अक्षमता संहिता में संशोधनों को मंजूरी दे दी है। पीठ ने कहा, ‘‘हमने इन संशोधनों को देखा नहीं है, इसे आने दीजिए फिर हम देखेंगे।’’ 
1559808314 supreme court
अपीलीय न्यायाधिकरण ने 30 जुलाई को जेपी इंफ्राटेक के लिए नए सिरे से बोली लगाने की अनुमति दी थी लेकिन इसके प्रवर्तक जेपी समूह को इस नीलामी में भाग लेने से रोक दिया था। नीलामी की नयी प्रक्रिया के लिए न्यायाधिकरण ने जेपी इंफ्राटेक की समाधान की अवधि 90 दिन के लिए बढ़ा दी थी जिसमें नयी बोलियां आमंत्रित करने के लिए 45 दिन की अवधि भी शामिल थी। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।