SC कॉलेजियम दोबारा जस्टिस केएम जोसेफ का नाम केंद्र को भेजेगा, अगली बैठक 16 मई को होगी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

SC कॉलेजियम दोबारा जस्टिस केएम जोसेफ का नाम केंद्र को भेजेगा, अगली बैठक 16 मई को होगी

NULL

आज सुप्रीम कोर्ट कोलेजियम की एक महत्वपूर्ण बैठक हुई। बैठक में उत्तराखंड हाई कोर्ट मुख्य न्यायाधीश के.एम. जोसेफ को शीर्ष अदालत में पदोन्नत की सिफारिश के फैसले पर पुनर्विचार के लिये कॉलेजियम दोबारा केन्द्र सरकार विचार करने के लिए केन्द्र के पास ल भेजा जाएगा। हालांकि उनके साथ कुछ अन्य नामों को भी भेजा जाएगा। सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम की अगली बैठक 16 मई को होगी।। सूत्रों ने बताया कि प्रधान न्यायाधीश दीपक मिश्रा की अध्यक्षता में कोलेजियम के सदस्यों की करीब एक घंटे तक बैठक चली।

इस बैठक में चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा सहित कॉलेजियम के सभी सदस्यों- जस्टिस जे चेलामेश्वर, जस्टिस रंजग गोगोई, जस्टिस मदन बी लोकुर और जस्टिस कुरियन जोसेफ ने हिस्सा लिया। कॉलेजियम की बैठक पहले 9 मई को होनी थी लेकिन जस्टिस चेलामेश्वर के अवकाश पर होने की वजह से यह नहीं हो सकी थी। इसके बाद, चीफ जस्टिस ने कॉलेजियम की बैठक बुलाने का निर्णय कल शाम किया। इससे पहले, शीर्ष अदालत के दूसरे वरिष्ठतम जस्टिस जे चेलामेश्वर ने 9 मई को प्रधान न्यायाधीश को एक पत्र लिखकर उनके कॉलेजियम की बैठक बुलाने और न्यायमूर्ति जोसेफ के नाम की फिर से सिफारिश करने का अनुरोध किया था।

सरकार ने 26 अप्रैल को जस्टिस जोसेफ के नाम पर फिर से विचार करने का आग्रह करते हुए उनकी फाइल लौटा दी थी जबकि वरिष्ठ अधिवक्ता इन्दु मल्होत्रा को शीर्ष अदालत का न्यायाधीश नियुक्त करने की कोलेजियम की सिफारिश स्वीकार कर ली थी। कॉलेजियम ने 10 जनवरी को न्यायमूर्ति जोसेफ और इन्दु मल्होत्रा के नामों की सिफारिश की थी। गौरतलब है कि केंद्र सरकार ने कुछ दिन पहले न्यायमूर्ति जोसेफ को शीर्ष अदालत के न्यायाधीश के तौर पर पदोन्नत करने की सिफारिश कोलेजियम के पास पुनर्विचार के लिये वापस भेज दी थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।