SC का जम्मू-कश्मीर में पाबंदियां हटाने का निर्देश देने से इनकार, दो सप्ताह बाद होगी सुनवाई - Punjab Kesari
Girl in a jacket

SC का जम्मू-कश्मीर में पाबंदियां हटाने का निर्देश देने से इनकार, दो सप्ताह बाद होगी सुनवाई

पूनावाला ने संविधान के अनुच्छेद 370 के अधिकतर प्रावधानों को रद्द किए जाने के बाद जम्मू और कश्मीर

सुप्रीम कोर्ट ने जम्मू और कश्मीर में संविधान के अनुच्छेद 370 के प्रावधानों को रद्द करने के बाद लगाए गए प्रतिबंधों को तत्काल हटाने का कोई निर्देश देने से मंगलवार को इनकार कर दिया। कोर्ट ने कहा कि वह राज्य में स्थिति सामान्य होने का इंतजार करेगा और इस मामले पर दो सप्ताह बाद विचार करेगा। 
न्यायमूर्ति अरुण मिश्रा, न्यायमूर्ति एम आर शाह और न्यायमूर्ति अजय रस्तोगी की तीन सदस्यीय खंडपीठ कांग्रेस कार्यकर्ता तहसीन पूनावाला की याचिका पर सुनवाई कर रही थी। पूनावाला ने संविधान के अनुच्छेद 370 के अधिकतर प्रावधानों को रद्द किए जाने के बाद जम्मू और कश्मीर में पाबंदियां लगाने तथा कठोर कदम उठाने के केन्द्र के फैसले को चुनौती दी है। 
1565688199 tehseen poonawalla
पीठ ने सुनवाई के दौरान कहा कि जम्मू कश्मीर की मौजूदा स्थिति बहुत ही संवेदनशील है और इस क्षेत्र में हालात सामान्य बनाने के लिए कुछ समय दिया जाना चाहिए। पीठ ने कहा कि सरकार को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि वहां जनहानि न हो। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।