स्वच्छता अधिकारी ने किया निरीक्षण - Punjab Kesari
Girl in a jacket

स्वच्छता अधिकारी ने किया निरीक्षण

NULL

ग्वालियर : स्वास्थ्य एवं मदाखलत के नोडल अधिकारी श्री सत्यपाल सिंह चौहान द्वारा क्षेत्रीय कार्यालय क्रमांक 9 के वार्ड क्रमांक 20, 26 एवं 27 का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान वार्ड क्रमांक 20, 26 एवं 27 में कुल 121 सफाई कर्मचायिरियों में से 3 सफाई कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए।

जिसको लेकर अनुपस्थित कर्मचारियों का वेतन काटने के निर्देश संबंधित डब्ल्यूएचओ को दिए गए। निरीक्षण के दौरान वार्ड क्रमांक 20, 26 एवं 27 के संबंधित डब्ल्यूएचओ को कर्मचारियों पर नियंत्रण न होने एवं सफाई व्यवस्था प्रभावित होने को लेकर फटकार लगाई गई तथा समय पर आने के निर्देश दिए गए।

वहीं निरीक्षण के दौरान मेयर इन काउंसिल के सदस्य श्री धर्मेन्द्र राणा भी उपस्थित रहे। जिसमें बजाज खाना, खटीक मोहल्ला, रिसाला बाजार में सीवर एवं नाली चैक पाई गई जिसे तत्काल सफाई कराई गई। वहीं खटीक मोहल्ला में रोड बाधित होने पर 2 कन्डम वाहन हटवाने के निर्देश दिए गए।

जानकारी के अनुसार जमनाबाई चैक बाजार में दो मकानों का निर्माण हो रहा था तथा पानी का अपव्यय हो रहा था जिसको लेकर निर्माण कार्य रुकवाया गया तथा पानी का अपव्यय न करने के निर्देश दिए गए। इसके साथ ही संक्रामक बीमारियों की रोकथाम के लिए विभिन्न स्थानों पर कीटनाशक दवाओं का छिडकाव कराया गया तथा फोगिंग कराई गई।

अन्य विशेष खबरों के लिए पढ़िये पंजाब केसरी की अन्य रिपोर्ट।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

fourteen − eight =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।