सलमान खान को फिर मिली जान से मारने की धमकी, 2 करोड़ की मांग - Punjab Kesari
Girl in a jacket

सलमान खान को फिर मिली जान से मारने की धमकी, 2 करोड़ की मांग

सलमान खान को धमकी देने वाला अज्ञात, 2 करोड़ की मांग

Salman Khan: बॉलीवुड के दबंग खान यानी सलमान खान को एक बार फिर से फोन पर जान से मारने की धमकी मिली है। हालांकि अभी धमकी देने वाले व्यक्ति की पहचान नहीं हो सकी है। हाल ही में पुलिस ने सलमान खान को धमकी देने के आरोप में नोएडा के एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। सलमान खान अभी रियलिटी शो ‘बिग बॉस 18’ की शूटिंग कर रहे हैं।

08 2024 10 18t0749435131729219552

2 करोड़ रुपये की मांग करने का मामला दर्ज

वर्ली पुलिस ने एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मुंबई पुलिस के ट्रैफिक हेल्पलाइन नंबर पर कई व्हाट्सएप संदेश भेज बॉलीवुड सुपरस्टार से 2 करोड़ रुपये की मांग करने का मामला दर्ज किया है। ज्ञात हो कि इससे पहले भी झारखंड के एक व्यक्ति ने सलमान खान को धमकी भरे मैसेज भेजकर माफी मांगी थी। इस व्यक्ति ने खुद को लॉरेंस बिश्नोई गैंग का सदस्य बताते हुए मामले को निपटाने के लिए 5 करोड़ रुपए की मांग की थी। सलमान 1990 के दशक में काले हिरण के कथित शिकार के कारण लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के निशाने पर रहे हैं।

बता दें कि अभी कुछ दिन पहले सलमान के करीबी दोस्त और एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की मुंबई के बांद्रा में उनके कार्यालय के पास गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।

670cfabaf28a5 20241014 140421741

बाबा सिद्दीकी की हत्या

बाबा सिद्दीकी पहले कांग्रेस के नेता थे। इसके बाद वह एनसीपी में शामिल हो गए थे। उनकी हत्या 12 अक्टूबर को अज्ञात व्यक्तियों ने की थी। सलमान और बाबा सिद्दीकी करीबी दोस्त थे। बाबा सिद्दीकी उस निर्वाचन क्षेत्र से आते थे जहां सलमान रहते हैं। बाबा सिद्दीकी की इफ्तार पार्टियों को भारत की मनोरंजन राजधानी के हाई प्रोफाइल आयोजनों में से एक माना जाता था।

सलमान और शाहरुख में करायी थी दोस्ती

यह बाबा सिद्दीकी ही थे, जिन्होंने साल 2013 में आयोजित अपनी एक इफ्तार पार्टी में बॉलीवुड के दो सबसे बड़े सुपरस्टार सलमान खान और शाहरुख खान के बीच लंबे समय से चले आ रहे गतिरोध को खत्म करवा दिया था। दोनों खानों के बीच 5 साल तक चले इस झगड़े ने पूरे बॉलीवुड को दो धड़ों में बांट दिया था। बाबा सिद्दीकी की पार्टी में दोनों ने गले मिलकर एक-दूसरे का अभिवादन किया था।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI‘ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।