शिरडी में दीवार पर नज़र आया साईं बाबा का चेहरा, भक्तों का उमड़ा सैलाब - Punjab Kesari
Girl in a jacket

शिरडी में दीवार पर नज़र आया साईं बाबा का चेहरा, भक्तों का उमड़ा सैलाब

शिरडी में साईं बाबा के भक्तों की विशाल जनसंख्या है। यहां साईं बाबा की मूर्ति सोने के सिंहासन

शिरडी में साईं बाबा कहां से प्रकट हुए यह कोई नहीं जानता। साईं बहुत ही असाधारण व्यक्ति थे और उनकी कृपा वहां के सीधे-सादे गांववालों पर सबसे पहले बरसी। आज शिरडी एक महत्वपूर्ण तीर्थस्थल है, और वहां कई चमत्कार हमने देखे और सुने भी हैं। ऐसा ही एक चमत्कार बुधवार को देखने को मिला मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शिर्डी साईं मंदिर में भक्तों ने दिवार पर साईं बाबा के प्रकट होने का दावा किया है। बुधवार की रात से ही मंदिर के कपाट बंद नहीं हुए है।

जैसे ही यह अफवाह फैली मंदिर परिसर में चमत्कार देखने आए भक्तों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। शिर्डी में मंदिर की दीवार पर साईं बाबा के दिखने व चमत्कार होने का दावा भी किया जा रहा है। भक्तों का कहना है की यहां मंदिर की दिवार पर अचानक साईं बाबा की आकृति बनी दिखाई दे रही है। लोगों का मानना है की बाबा यहां साक्षात प्रकट हुए हैं। शिरडी में साईं बाबा का पवित्र मंदिर साईं की समाधि के ऊपर बनाया गया है। महाराष्ट्र के अहमदनगर जिले में शिरडी के साईं बाबा का मंदिर है।

साईं बाबा के कार्यों को आगे बढ़ाने के लिए इस मंदिर का निर्माण सन 1922 में किया गया था। साईं 16 साल की उम्र में शिर्डी आए और चिरसमाधि में लीन होने तक यहीं रहे। साईं को लोग आध्यात्मिक गुरु और फकीर के रूप में भी जानते हैं। साईं के अनुयायियों में हिंदू के साथ ही मुस्लिम भी हैं। इसका कारण है कि अपने जीवनकाल के दौरान साईं मस्जिद में रहे थे, जबकि उनकी समाधि को मंदिर का रूप दिया गया है।

साईं के समाधि पर प्रतिदिन लाखों की तादाद में लोग आते हैं और साईं की झोली में अपनी श्रद्धा और भक्ति के अनुरूप कुछ दे कर चले जाते हैं। बुधवार के बाद गुरुवार और शुक्रवार को भी मंदिर में बड़ी तादाद में श्रद्धालु जमा हैं, जिससे मंदिर का दरवाजा बंद नहीं हुआ है। लोग दर्शन करने के साथ ही तस्वीरें और विडियो भी बना रहे हैं। शिरडी में साईं बाबा के भक्तों की विशाल जनसंख्या है। यहां साईं बाबा की मूर्ति सोने के सिंहासन पर स्थापित है। यह मंदिर 200 वर्ग मीटर में फैला हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।